Hindi News

indianarrative

Besan Face Pack लगाने से पाए दमकती त्वचा, मगर नुकसान हैरान करने वाले

Besan Face Pack

Besan Face Pack: भारतीय घरों में बेसन (Gram Flour) हर किसी के यहां आसानी से मिल जाता है। बेसन का उपयोग खाने के अलावा खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा सदियों से बेसन का फेस पैक चेहरे पर चमक लाने और सांवलापन दूर करने के लिए लगाया जाता है। मगर आप जिस बेसन का इस्तेमाल अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कर रहे हैं उससे आपको नुकसान भी झेलने पड़ सकता है। तो आइए अब जानते हैं बेसन फेस पैक के फायदे और नुकसान के बारे में…

चेहरे पर बेसन फेस पैक लगाने के फायदे

दाग-धब्बे हटाने के लिए फेस पैक- बेसन और हल्दी को बराबर मात्रा में मिलाकर नींबू रस व शहद के साथ लगाने पर चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक को 10-15 मिनट सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

चेहरे को गोरा बनाने के लिए फेस पैक- 4 चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी, 2 चम्मच दही, नमक और नींबू रस मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथ से स्क्रब करें। स्क्रब के बाद थोड़ी देर सूखने पर चेहरा धो लें।

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक- बेसन के साथ गुलाब जल (Rose Water) मिलाकर चेहरे पर लगाएं। बेसन फेस पैक को 15-20 मिनट सूखने देने के बाद फेस साफ कर लें।

ये भी पढ़े: बालों की ही नहीं चेहरे की भी चमक बढ़ाता है फटे दूध का पानी, फायदे इतने दंग रह जायेंगे आप

स्किन पर बेसन लगाने के नुकसान

बेसन से चेहरे को साफ, बेदाग और चमकदार बनाया जा सकता है। लेकिन, अगर आप इसे ज्यादा ताकत के साथ चेहरे पर रगड़ते हैं, तो यह रोमछिद्रों में सूजन का कारण बन सकता है। जिसके पीछे बैक्टीरियल व फंगल इंफेक्शन कारण हो सकते हैं।

ध्यान दें – चेहरे पर निखार और ग्लो तभी टिकेगा जब
-स्वस्थ खानपान होगा
-तला हुआ खाने से बचेंगे
-फल, दूध जैसी चीजें खाएंगे
-रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीएंगे
-रोजाना योग और मेडीटेशन करें
-रोजाना भरपूर नींद लेंगे और चिंता-तनाव से दूर रहेंगे