Hindi News

indianarrative

जल्द लगवा लें Vaccine, इस सर्दी में आने वाला है कोरोना का नया वैरिएंट!

Coronavirus

Covid-19: कोरोना वायरस की पहली, दूसरी और तीसरी लहर ने जो तबाही मचाई थी उसकी पूरी दुनिया भरपाई आज भी कर रही है। कोरोना (Covid-19) ने पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों की जान ले ली। हालांकि, इस वक्त दुनियाभर में इसके मामले कम हैं लेकिन, जोखिम अभी खत्म अभी खत्म नहीं हुआ है। अब इसे लेकर एक नई चेतावनी जारी की गई है। बताया गया है कि, सर्दी में कोरोना वायरस (Covid-19) क नया वेरिएंट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Monkeypox Update: मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें ? स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने शनिवार को कहा कि इस सर्दी में नए कोरोनोवायरस वैरिएंट के बनने की सबसे अधिक संभावना है। साथ ही कहा कि वायरस से बचने के लिए मौजूदा टीकाकरण अभियान तेज करने चाहिए, इससे ही इस गंभीर बीमारी से बचाव होगा। भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में बूस्टर डोज अभियान चल रहा है। ईएमए की टिप्पणी इस साल के अंत में नए कोरोनोवायरस मामलों की आशंका वाली लहर को लेकर बूस्टर अभियान शुरू करने की तैयारी के बीच आई है।

यह भी पढ़ें- Dolo 650 : बुखार की दवाइयां तो बहुत हैं, पर डोलो-650 इतनी हिट कैसे हो गई? जानिए क्या है पूरा माजरा?

EMA टीके के प्रमुख मार्को कैवेलरी ने कहा कि नए वैरिएंट को रोकने के लिए नव-अनुमोदित जैब्स का मिश्रण और वायरस से लड़ने के लिए विकसित मूल टीके शामिल होंगे। हालांकि, इसमें कहा गया है कि लोगों को किसी विशिष्ट टीके का इंतजार नहीं करना चाहिए। मार्को कैवेलरी ने कहा कि एक पूरी तरह से नया वैरिएंट उभर सकता है जिसकी हम आज भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। इससे पहले 1 सितंबर को, ईएमए ने फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना द्वारा टीकों को मंजूरी दी थी जिन्हें ऑमिक्रॉन के पुराने बीए.1 सबवेरिएंट से निपटने के लिए अनुकूल पाया गया।