Hindi News

indianarrative

गैस होने पर ले लेते हैं डाइजीन तो हो जाएं सावधान! दवा को लेकर DCGI ने दी चेतावनी, वजह कर देगी हैरान

Digene disadvantages

Digene disadvantages: क्या आप भी गैस या पेट दर्द होने पर तुरंत गुलाबी रंग की डाइजीन पी लेते हैं? अगर हां तो अब से ये गलती दुबारा नहीं करने की कोशिश करें। दरअसल, ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया यानि DCGI ने इस सिरप और जेल के खिलाफ डॉक्टर्स को एडवाइजरी अलर्ट जारी किया है। DCGI ने डाइजीन जेल और सिरप के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाने और इसे मार्केट से वापस लेने का निर्देश दिया है, जिसके बाद कंपनी ने एक्शन में आकर इसकी करोड़ों बोतलें बाजार से वापस मंगा ली हैं। डाइजीन हर घर में आसानी से मिलने वाली दवाई है। आमतौर पर लोग इसे पेट में दर्द होने से लेकर गैस होने पर बिना सोचे समझे झट से इस्तेमाल कर लेते थे। हालांकि, एक ग्राहक की शिकायत पर कंपनी को अपनी करोड़ों बोतलों को वापस बुलाना पड़ा।

DCGI ने कही ये बात

ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया में कहा गया है कि बाजार में इस दवा की आवाजाही, बिक्री, वितरण, स्टॉक पर कड़ी निगरानी रखी जाए। अगर ये प्रोडक्ट बाजार में मना करने के बावजूद भी बिकता है तो जरूरी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।होलसेलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स को सलाह दी गई है कि वे इन सभी प्रॉडक्ट को अपनी दुकानों से हटा दें। वहीं अगर इस दवा से किसी मरीज को रिएक्शन या कोई संदिग्ध केस मिलता है तो उसकी जानकारी तुरंत दें। बता दें DCGI ने गोवा फैसिलिटी में तैयार किए गए इस दवाई के प्रोडक्ट को न इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़े: भारत में बने ये 4 Cough Syrup गाम्बिया के बच्चों की जान के लिए बने आफत, WHO ने चेताया

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक ग्राहक ने 9 अगस्त 2023 को शिकायत करते हुए बताया था कि डाइजीन जेल मिंट फ्लेवर की एक बोतल सामान्य स्वाद (मीठा) और हल्के गुलाबी रंग की है, जबकि उसी बैच की एक दूसरी बोलत का स्वाद कड़वा है। साथ ही उसमें तीखी गंध और उसका रंग भी सफेदी पर है। ग्राहक की शिकायत के बाद सिरप बनाने वाली कंपनी एबॉट ने 11 अगस्त को DCGI को बताया कि वह अपना प्रोडक्ट बाजार से वापस ले रही है। हालांकि, कंपनी को अपने इस फैसले से काफी नुकसान हुआ है।