Hindi News

indianarrative

Eye Flu होने पर कौन सी आई ड्रॉप्स सबसे बेस्ट और कैसे करें इनका इस्तेमाल, यहां जाने सब कुछ

Eye Flu Treatment

Eye Flu Treatment: देश में पिछले कुछ दिनों से विशेषकर बच्चों के मामले में आई फ्लू यानी कंजेक्टिवाइटिस का प्रकोप चिंताजनक रूप से बढ़ गया है। आई फ्लू के मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे इसका उचित इलाज करने के लिए सही दवा लेना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। दरअसल, आई फ्लू का इंफेक्शन गंदे या संक्रमित हाथों से आंखों को छूने से होता है। अगर आपके आसपास में किसी को आई फ्लू है तो उसके प्रयोग की चीजों का इस्तेमाल न करें। वहीं संक्रमित व्यक्ति को डॉक्टर्स वायरस के स्ट्रेन के हिसाब से दवाई डालनी चाहिए। इसी के साथ आंखों में सूखापन न आए, इसके लिए लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स को भी आंखों में डालना चाहिए।

लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स

लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स (Lubricating Eye Drops) कंजेक्टिवाइटिस से जुड़ी परेशानी आंखों की लालिमा और सूखापन को कम करने में मदद कर सकते हैं। ये राहत प्रदान करती है और आंखें जल्दी ठीक करने में मदद करती है।

एंटीबायोटिक ड्रॉप्स

संक्रमण से लड़ने के लिए एंटीबायोटिक आई ड्रॉप्स या मलहम दिए जाते हैं। आपके नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा दिए गए एंटीबायोटिक दवाओं का कोर्स पूरा करना अत्यंत आवश्यक है। ये संक्रमण वाले वायरस के स्ट्रेन के अनुसार मरीज को दिए जाते हैं। संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कोई भी ओवर-द-काउंटर दवा लेने से पहले हमेशा डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है क्योंकि अलग-अलग लोगों को आई ड्रॉप्स की अलग खुराक की जरूरत होती है और प्रभावी तथा सुरक्षित उपचार सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर का मार्गदर्शन आवश्यक होता है।

ये भी पढ़े: जगह जगह फैले Eye Flu के मरीज़, क्या यह बीमारी भी बन जाएगी महामारी?

आई फ्लू के लिए आई ड्रॉप का उपयोग कैसे करें

-आई-ड्रॉप डालने से पहले अपने हाथ धो लें।
-सुनिश्चित करें कि ड्रॉपर की नोक आंखों के किसी भी हिस्से को न छुएं।
-यदि एक से अधिक बूंद डालनी है तो अगली बूंद डालने से पहले 5 मिनट तक रुकें।
-आई ड्रॉप को दूसरे व्यक्ति के साथ साझा करना उचित नहीं है।