कोरोना वायरल की पहली लहर और दूसरी लहर ने दुनियाभर में जमकर तबाही मचाई। अभी इससे धीरे-धीरे राहत मिल रहा था कि अब कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है। दक्षिण अफ्रीका सहित 12 देशों में पाए गए कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक स्वरूप 'ओमीक्रॉन' वेरिएंट (Omicron Variant) ने दुनिया में दहशत फैला दी है। अब पहली बार इसके लक्षण के बारे में और संक्रमित मरीजों की कैसी हालत थी इस बात का खुलासा हुआ है।
ओमीक्रोन को लेकर सबसे पहले अलर्ट करने वालीं दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने इस वेरिएंट से ग्रसित मरीजों की हालत को बयां किया है। उन्होंने कहा कि, कहा कि उसके दर्जनों मरीजों को नए वेरिएंट के संदेह में केवल हल्के लक्षण दिखाई दिए थे और अस्पताल में भर्ती किए बिना पूरी तरह से ठीक हो गए थे। साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएत्जी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि उन्होंने पिछले 10 दिनों में लगभग 30 मरीजों को देखा है, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, मगर उन सभी में कुछ अपरिचित यानी अलग तरह के लक्षण दिखे थे। उन्होंने कहा कि युवा मरीजों के लिए यह असामान्य था।
संक्रमित मरीजों में कैसा था लक्षण
इसके आगे उन्होंने बताया कि, ज्यादातर रोगियों की उम्र 40 साल से कम थी और उनमें से आधे से कम लोगों को ही वैक्सीन लग चुकी थी। इसके लक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि, जो मरीज मिले उनमें हल्की मासंपेशियों में दर्द, गले में खराश और सूखी खांसी भी थी। केवल कुछ का तापमान थोड़ अधिक था। ये बहुत ही हल्के लक्षण थे, जो कि उन वेरिएंट से काफी अलग थे, जिनके संक्रमण से शरीर में अधिर गंभीर लक्षण नजर आते हैं।
उन्हें जब 30 रोगियों में से 7 संदिग्ध मिले तब उन्होंने ही सबसे पहले 18 नवबंर को स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी और इसके बारे में बताया था कि इन रोगियों में जो लक्षण मिल रहे हैं, वह डेल्टा से मेल नहीं खाते। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने तब तक पहले ही नए वेरिएंट को जान लिया था, जिसे तब B.1.1.529 के नाम से जाना जाता था, जिसका ऐलान उन्होंने 25 नवंबर को किया था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में नए स्ट्रेन की फंगस मिलने से हड़कंप, AIIMS में दो मरीजों की मौत
इसके साथ ही एंजेलिक कोएत्जी ने इनसे खरनाक वेरिएंट बता देने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि, यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि ओमीक्रोन को मल्टिपल म्यूटेशन के साथ बेहद खतरनाक वायरस वेरिएंट बता दिया गाय। जबकि, इसकी भयावहता या फिर संक्रामकता को लेकर अबतक कोई जानकारी नहीं है।