Hindi News

indianarrative

दिल्ली में नए स्ट्रेन की फंगस मिलने से हड़कंप, AIIMS में दो मरीजों की मौत

दिल्ली में नए स्ट्रेन की फंगस मिलने से हड़कंप

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लोगों को फंगस की बीमारी भी झेलनी पड़ी थी। फंगस के कारण भी कई लोगों ने अपनी जान गवाई। अब दिल्ली में  एक नए और खतरनाक स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमनरी डिजिज (COPD) से पीड़ित दो मरीजों में एस्परगिलस लेंटुलस की पुष्टि की है। तमाम कोशिशों के बाद भी फंगस के नए स्ट्रेन से संक्रमित दोनों मरीजों को बचाया नहीं जा सका और दोनों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक एस्परगिलस लेंटुलस दरअसल, एस्परगिलस फंगस की ही एक प्रजाति है जो फेफड़ों को संक्रमित करता है। फंगस के बाकी स्ट्रेन की तुलना में इसमें मृत्यू दर काफी अधिक होती है क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमण करता है। विदेश के देशों में इस तरह के मामले सामने आए हैं, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि भारत में इस नए स्ट्रेन की यह पहली घटना हो सकती है। फंगस के इस नए स्ट्रेन को पहली बार साल 2005 में चिकित्सा साहित्य में जिक्र किया गया था।

मरीज को Amphotericin B और ओरल Voriconazole इंजेक्‍शंस दिए गए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इंजेक्शन देने के बाद भी लगभग एक महीने तक मरीज की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंत में मौत हो गई। वहीं, दूसरे मरीज को बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत के बाद एम्स के इमरजेंसी में लाया गया था। इस मरीज को Amphotericin B इंजेक्शन दिया गया लेकिन पहले की तरह इसके ऊपर भी कोई असर नहीं हुआ। लगभग एक हफ्ते बाद शरीर के कई अंग काम करने बंद कर दिए और मरीज की मौत हो गई।

 

 कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देशभर में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मामला सामने आए थे। ब्लैक फंगस के मामले सबसे ज्यादा उन मरीजों में सामने आए थे जो पहले से डायबिटीज के मरीज रहे और कोविड-19 से ठीक होने के बाद इस बीमारी से संक्रमित हो गए।