Hindi News

indianarrative

शरीर में बार-बार खुजली का होना देता है इन बीमारियों का संकेत

क्यों होती है शरीर में बार-बार खुजली

Itching Problem: स्किन के कुछ हिस्सों पर आमतौर पर अचानक खुजली होना शुरू हो जाती है, जिस वजह से रेडनेस, रैशेज और दाने भी निकलने लगते हैं। ज्यादातर खुजली की वजह स्किन इंफैक्शन होता है। मगर कई बार लोग इस खुजली की परेशानी को अनदेखा करने लग जाते हैं। मगर, खुजली कई बार आम इंफेक्शन न होकर गंभीर बीमारियों का लक्षण भी होती है।

खुजली के लक्षण

-स्किन लाल हो जाना
-खरोंच के निशान
-सूखी व फटी त्वचा
-चमड़े जैसे या खुरदरे पैच
-दाने
-परतदार त्वचा
-त्वचा के धब्बे

ये भी पढ़े: Dengue Fever: गर्म या सर्द, जाने किस तापमान में सबसे ज्यादा खतरनाक हो जाता है डेंगू वायरस

खुजली के कारण

-फंगल संक्रमण
-चिकन पॉक्स
-त्वचा का कैंसर
-पित्ती
-कीड़े का काटना
-किडनी और लिवर रोग
-वायरल रैशेज
-बवासीर
-क्लोदिंग एक्जिमा

खुजली के अन्य कारण
गंभीर बीमारियों से हट कर कई बार खुजली का कारण सामान्य एलर्जी भी होती है। गहने पहनना, परफ्यूम लगाना, मेकअप जैसी कैमिकल चीजों का इस्तेमाल करने से भी खुजली होने लगती हैं। वहीं, मच्छर और खटमल के काटने से भी खुजली शुरू हो जाती है। ऐसे में खुजली को नाखून से खरोचने से बचना चाहिए।

किसका बीमारी का संकेत है खुजली
खुजली स्किन की एक प्रतिक्रिया है, जिससे प्रभावित जगह पर स्क्रैचिंग होती है। यह किसी भी अंतर्निहित सिस्टमिक डिसऑर्डर्स का संकेत हो सकता है। डायबिटीज, लिवर, इसके अलावा ड्राई त्वचा, एक्जिमा, सोरायसिस, नर्व डिसऑर्डर्स जैसे हर्पीज ज़ोस्टर, मल्टीपल स्केलेरोसिस और एंग्जायटी और डिप्रेशन, जलन और एलर्जिक भी खुजली का कारण हो सकते हैं।