Hindi News

indianarrative

बेहद ही खतरनाक है Omicron Variant! डेल्टा से 4.2 गुना तेज रफ्तार से फैलाता है संक्रमण

बेहद ही खतरनाक है Omicron Variant!

कोरोना के नए वेरिएंट ओम्रिकॉन ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। कई देश अपने-अपने तरीके से सख्त पाबंदियां लगा रहे हैं। कई रिपोर्ट में इस वायरल को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह डेल्टा से भी खतरनाक है और कई रिपोर्टों में इस डेल्ट के मुकाबले कम खतरा बताया जा रहा है। लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता रिपोर्ट सामने नहीं आया है जिसमें यह कहा जा सके कि यह ज्यादा खतरनाक है या ज्यादा। लेकिन अब इसे लेकर दावा किया जाने लगा है कि ये डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक है और उससे 4.2 गुना तेज रफ्तार से फैलता है।

यह भी पढ़ें- संक्रमित मरीजों में ऐसे दिखे Omicron variant के लक्षण

जापान के वैज्ञानिकों द्वारा की गई एक स्टडी में पाया गया है कि नया वेरिएंट अपने शुरुआत दिनों में डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले 4.2 गुना अधिक संक्रामक है। डेल्टा वेरिएंट की वजह से दुनियाभर में कोरोना मामलों में वृद्धि हुई थी। ब्लूमबर्ग के एक आर्टिकल में वैज्ञानिक हिरोशी निशिउरा ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार पैनल की बैठक में कहा कि, ओमीक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैलता है और स्वाभाविक रूप से वैक्सीन के जरिए बनी इम्युनिटी से बच जाता है।

निशिउरा क्योटो यूनिवर्सिटी (Kyoto University) में स्वास्थ्य और पर्यावरण विज्ञान के प्रोफेसर हैं और देश के स्वास्थ्य मंत्रालय को सलाह देते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने साउथ अफ्रीका के गौतेंग प्रांस में 26 नवंबर तक उपलब्ध जीनोम डेटा का विश्लेषण किया। अभी तक उनकी स्टडी को किसी साइंटिफिक जर्नल में प्रकाशित नहीं किया गया है। स्टडी के मुताबिक इस आशंका की भी पुष्ठी करती है कि कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट डेल्टा की तुलना में दुनिया को ज्यादा बड़ा झटका दे सकता है।

यह भी पढ़ें- तेजी से पैर पसार रहा कोरोना का नया वेरिएंट, कई देशों में घुसपैठ

हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि शुरुआती डेटा इस बात की ओर इशारा करते हैं कि ओमीक्रॉन वेरिएंट आसानी से उन लोगों को संक्रमित कर सकता है, जो वैक्सीनेटेड हैं या पहले कोविड संक्रमित हुए हैं। लेकिन इस बार संक्रमित होने पर वेरिएंट के डेल्टा वेरिएंट जितना खतरनाक होने की उम्मीद नहीं है।