कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन दुनिया में तेजी से अपना पैर पसार रहा है, इसे लेकर अब कई दावे किए जाने लगे हैं कि यह डेल्ट वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक है। इसके साथ ही ये 70गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। WHO ने दुनिया को इस वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। वहीं, अब इस वेरिएंट के मामले में भारत में भी तेजी से मिलने शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा- Omicron वेरिएंट के एक साथ इतने मामले आए सामने
देश में लगातार वेमीक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कर्नाटक (Karnataka) में गुरुवार को जहां ओमीक्रॉन के 5और मामले सामने आए, तो वहीं तेलंगाना (Telangana) में 4और नए मामलों का पता चला। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर के ने ट्वीट कर बताया कि राज्य में गुरुवार को ओमीक्रॉन के पांच और मामलों का पता चला है। वहीं तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चार और व्यक्तियों ने हैदराबाद में ओमीक्रॉन के लिए सकारात्मक परीक्षण किया, जिसके बाद तेलंगाना में ओमीक्रॉन मामलों की कुल संख्या 7हो गई है।
यह भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा Corona का नया वेरिएंट Omicron, एक ही दिन में सामने आए इतने केस
कुल मिलाकर अब देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। सबसे ज्यादे मामले अब तक महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां ओमीक्रॉन के 32 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 7, केरल में 5, गुजरात में 5, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं।