Hindi News

indianarrative

तेजी से बढ़ रहा Corona का नया वेरिएंट Omicron, एक ही दिन में सामने आए इतने केस- तमिलनाडु में हुई एंट्री

देश में बढ़ने लगा Corona के नए वेरिएंट Omicron का खतरा

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन तेजी से देश में पैर पसार रहा है। अब नया मामला तमिलनाडु से आया है, यहां पर यह पहला केस है। चेन्नई का रहने वाला 47 साल का एक शख्स ओमीक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। वह हाल ही में नाइजीरिया की यात्रा करके लौटा था। इसके साथ ही बुधवार को देश में कुल इस नए वेरिएंट के 12 मामले सामने आए है, जिसके बाद राज्य सरकारों के साथ साथ केंद्र सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- Omicron Variant को लेकर नई स्टडी ने दुनिया की बजाई घंटी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि तमिलनाडु में ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया है जिसमें नाइजीरिया से लौटा 47 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले बुधवार को ही पश्चिम बंगाल और तेलंगाना से भी ओमीक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं। बुधवार को जिन राज्यों में इस नए वेरिएंट के मामले पाए गए उसे में महाराष्ट्र और केरल से 4, तेलंगाना से 2 और तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल से 1-1 केस शामिल हैं।

देश में दिन पर दिन बढ़ रहे ओमीक्रॉन के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में केरल से भी इसका पहला मामला सामने आया था जिसके बाद बुधवार को इसके 4 और नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के बाद अब कुल 5 राज्यों में अमीक्रॉन का संक्रमण फैल चुका है।

यह भी पढ़ें- बढ़ते जा रहा Omicron Variant का खतरा- वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों के बाद अब 3 साल की बच्ची भी संक्रमित

बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक 32 मामले जबकि राजस्थान में 17 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि जिन राज्यों में हुयी है उनमें कर्नाटक, गुजरात, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ शामिल हैं। देश में इस वेरिएंट के अब तक 73 मामले सामने आ चुके हैं।