Hindi News

indianarrative

बढ़ते जा रहा Omicron Variant का खतरा- वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों के बाद अब 3 साल की बच्ची भी संक्रमित

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से बच्चे भी सुरक्षित नहीं

कोरोना के नए वेरिएंट ओम्रिकॉन ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। कई देश अपने-अपने तरीके से सख्त पाबंदियां लगा रहे हैं। कई रिपोर्ट में इस वायरल को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह डेल्टा से भी खतरनाक है और कई रिपोर्टों में इस डेल्ट के मुकाबले कम खतरा बताया जा रहा है। भारत में भी इस वेरिएंट के मामले तेजी से मिलने शुरू हो गए हैं और अब तो मासूम भी इस वायरस से सुरक्षित नहीं हैं। एक तीन साल की बच्ची इस नए वेरिएंट के चपेट में आ गई है। इसी के साथ देश में अब इसके कुल मामले बढ़कर 32 हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- बेहद ही खतरनाक है Omicron Variant! डेल्टा से 4.2 गुना तेज रफ्तार से फैलाता है संक्रमण

ओमिक्रॉन से संक्रमित नए मरीजों में महाराष्ट्र की एक साढ़े तीन साल की बच्ची भी है। महाराष्ट्र में सात और गुजरात में दो नए मामले आने के बाद यह संख्या सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले तीन दिन में देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट के एक भी मामले सामने नहीं आए थे। कोरोना के इस नए वेरिएंट के मामले अबतक चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में आ चुके हैं। महाराष्ट्र 17, राजस्थान 9, गुजरात 3, कर्नाटक दो और दिल्ली में इसका एक मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें- वैक्सीन बनाने वाली प्रोफेसर ने दुनिया को चेताया

मुंबई में संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने शहर में बड़ी साभाओं पर दो दिन का प्रतिबंद लगा दिया है। इस दौरान वानों की रैलियों और विरोध मर्चों पर भी रोक रहेगी। माहाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 नए मामले सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिन्होंने कोरोना की पूरी डोज ले रखी है उन्हें भी यह वायरल संक्रमित करने में सफल है। क्योंकि इनमें से चार लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। एक मीरज को सिंगल डोज लगी है, एक अन्य को वैक्सीन नहीं लगी है और तीन साल के बच्चों के लिए भारत में अभी तक वैक्सीन नहीं बनी है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में बात करें तो ये सारे तंजानिया, ब्रिटेन और अफ्रीका के नैरोबी से आए हैं।