Hindi News

indianarrative

राजू श्रीवास्तव भी हुए थे कार्डियक अरेस्ट का शिकार,अगर दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क

Raju Srivastav Death

एंटरटेनमेंट जगत में अपनी खास पहचान बनाने वाले कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह कर चल बसे हैं। बुधवार को राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया। कॉमेडियन पिछले 42 दिनों से दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। उनकी पिछले महीने 10 अगस्त को तबीयत खराब हुई थी और उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। बावजूद इसके वह काफी वक्त से मौत की जंग लड़ते रहे। बीच में उनकी हालत में काफी हद तक सुधार भी देखने को मिला। लेकिन बीते रोज उन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांस ली।

एक्सरसाइज के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट

मालूम हो पिछले महीने 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) जिम में वर्कआउट कर रहे थे। तभी ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें सीने में दर्द हुआ और वो नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) आया है। एक महीने से भी ज्यादा चले इलाज के बाद उन्होंने 21 सितम्बर को दम तोड़ दिया। याद दिला दें, कॉमेडियन से पहले मशहूर सिंगर केके का भी कार्डियक अरेस्ट से देहांत हुआ था। इन दिनों कम उम्र के लोगों में कार्डियक अरेस्ट का जोखिम बढ़ गया है। आइए बताते हैं कार्डियक अरेस्ट के बारे में…

कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) के लक्षण

– हृदय का तेजी से धकधकाना
– सीने में दर्द
– चक्कर आना
– सांस लेने में समस्या
– जल्दी थकान महसूस होना
– बेहोशी
– पेट और सीने में एक साथ दर्द

ये भी पढ़े: दिल की धड़कनें रुकने से 2 हफ्ते पहले ही हो जाती है इंसान की मौत? Experts से जानें- मरने वाले को कैसा महसूस होने लगता है?

कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) क्या होता है ?

बहुत से ऐसे लोग जिनको लगता है कि हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट एक ही है। लेकिन, आपको बता दें ऐसा कुछ भी नहीं है। क्योंकि कार्डियक का अटैक दिल के भीतरी हिस्सों के खराब हो जाने पर होता है। यानी दिल का काम है खून को शुद्ध करना और पूरे शरीर में संचार कराना। यदि इसमें किसी तरह कि परेशानी होती है तो इसका सीधा असर धड़कन पर पड़ता है। जो लोग पहले से ही हार्ट अटैक के दर्द से निकल चुके हैं उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने की संभावना ज्यादा होती है। वहीं, हार्ट अटैक तब होता है जब हृदय के कुछ हिस्सों में खून का संचार कम हो जाता है।