Hindi News

indianarrative

Hair Growth Tips: सिर पर दोबारा बाल उगा देंगी ये 5 चीजें, बस जान लीजिए Use करने का सही तरीका

Hair Growth Tips

चेहरे की रंगत निखारने से लेकर फेस मास्क और बालों को मजबूत व सुंदर बनाने वाले हेयर वॉश तक प्रकृति से हमें सबकुछ मिला है। वहीं जड़ी बूटी भी प्रकृति की देन है और इसका उपयोग आज कल  हेयर प्रोडक्ट्स के लिए यूज किया जा रहा है। गर्मियों के दिनों में बालों का टूटना अलग वजह होती हैं, लेकिन इसके अलावा हर मौसम में बालों का झड़ना चिंता का विषय होता है। कभी कभार बालों के झड़ने के पीछे की वजह अनुवांशिकी और विटामिन की कमी से लेकर हार्मोन में बदलाव हो सकता है।

आपको बता दें, बालों की जल्दी ग्रोथ के लिए कोई भी जादुई दवा नहीं है। ऐसे में शोध बताते हैं कि कुछ जड़ी-बूटियां बालों के झड़ने की समस्या को कम कर नए बालों के विकास को बढा़वा दे सकती हैं। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं जो अपने  हेयर केयर रूटीन में बालों की ग्रोथ बढ़ाने वाले महंगे उत्पाद खरीदकर थक गए हैं, तो जड़ी-बूटियां आपके लिए अच्छा विकल्प हैं। तो चलिए आपको बताते हैं  उन जड़ी-बूटियों के बारे में, जिनसे आपको बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी।

आंवला:  सेहत के लिहाज से ही नहीं बल्कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने वाली सबसे अच्छी जड़ी-बूटी है आंवला। यह एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर होता है। आंवला के अर्क का बालों के रोम के अंदर सेल्स पर अच्छा प्रभाव पाया गया है।

ये भी पढ़े: Glowing Skin Tips: सेहत ही नहीं बल्कि चेहरे के लिए भी किसी से वरदान कम नहीं है नारियल पानी, फायदे सुनकर रह जायेंगे दंग

एलोवेरा: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए एलोवेरा एक बेहतरीन जड़ी-बूटी है। इसमें विटामिन ए, सी, ई के अलावा एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। एक रिसर्च के अनुसार, एलोवेरा की पत्तियों के अंदर एक जेल जैसा पदार्थ होता है, जो स्कैल्प के स्वास्थ्य में सुधार के लिए फायदेमंद है।

डंडेलियन रूट: इस जड़ी-बूटी के लाजवाब फायदे है यह स्कैल्प में सूजन को कम कर देता है। इससे यह सेबोरहाइक , डार्माटाइटिस और डैंड्रफ जैसी सूजन वाली स्कैल्प की स्थिति से परेशान रहने वालों के लिए एक अच्छा सप्लीमेंट साबित होता है।

सॉ पाल्मेटोल: सॉ पाल्मेटो पौधे का अर्क बालों के कई सप्लीमेंट्स में पाया जाता है। इसमें कई तरह के एक्टिव कंपोनेंट होते हैं। जब कोई व्यक्ति इसे मौखिक रूप से लेता है, तो जड़ी-बूटी अपना सकारात्मक असर दिखाना शुरू कर देती है। इन बैरीज में मौजूद पोषक तत्व डीटीएच को बालों के रोम को नुकसान पहुंचाने से रोकते हैं।