Hindi News

indianarrative

‘पुलिस न रहे तो Navjot Singh Sidhu को रिक्शे वाला तक न पूछे, दम है तो वापस कर दे सुरक्षा’

DSP ने कहा अगर Sidhu को छोड़ दें तो, रिक्शा वाला तक नहीं पुछेगा

पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने पुलिस को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है। उनके इसी बयान पर अब चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी ने कहा है कि अगर पुलिस नवोजत सिंह सिद्धू का हाथ छोड़ दे तो उनकी बात रिक्शा वाला तक भी नहीं सुनेगा।

यह भी पढ़ें- भारत के अग्नि P मिसाइल की गूंज पूरी दुनिया में, अमेरिका ने कहा- ये तो सिर्फ कुछ ही सेकंड में ही पाकिस्तान को कर देगा तबाह

चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर चंदेल ने एक वीडियो जारी कर सिद्धू के बयान की आलोचना करते हुए इसे इसे शर्मनाक बताया है। उन्होंने अपने एक वीडियो में सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा है कि सियासत की रंगत में न डूबो इतना कि वीरों की शहादत भी नजर न आए। DSP ने कहा कि, बड़े शर्म की बात है कि इतने सीनियर लीडर अपनी ही फोर्स के बारे इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं और उन्हें बेइज्जत कर रहे हैं। यही फोर्स उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा करती है। उन्होंने कहा कि सिद्धू 10 से 20 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर घूमते हैं। अगर ऐसी बात है तो वह सुरक्षा लौटा दें। उन्होंने आगे सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा, एक रिक्शा वाला भी बिना पुलिस फोर्स के इनकी नहीं सुनता। वे सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, राजनेताओं को इस तरह के बयान देकर उनका मनोबल नहीं गिराना चाहिए। चंडीगढ़ के DSP ने आगे कहा कि, वह देशभर की पुलिस की ओर से सिद्धू के बयान की निंदा करते हैं। पुलिसकर्मियों की भी गरिमा है, जिसे बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है।

बता दें कि, इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर दिलशेर सिंह के बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है जिसमें लोग सिद्धू को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ विक्रम सिंह ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा है कि लोग दूसरों को अपने मानकों से आंकते हैं, और सिद्धू भी दूसरों को अपने मानकों से आंकते हैं।