कोरोना महामारी का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन इस वक्त दुनियाभर के कई देशों में तेजी से फैल रहा है। भारत में भी कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धी होती जा रही है। साथ ही ओमीक्रॉन भी तेजी से संक्रमण फैला रहा है। अब इस नए वेरिएंट को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि, शहरों में इसके संक्रमण के बाद अब गांवों में भी तेजी से फैलने की आशंका है।
यह भी पढ़ें- Delhi Weekend Curfew: खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों से भी हटेगा ऑड-ईवन, देखें केजरीवाल का नया प्रस्ताव!
कोरोना की ओमिक्रॉन लहर मेट्रो शहरों के बाद आने वाले कुछ हफ्तों में छोटे शहरों और गांवों में फैलेगी। आईएमए कोच्चि में कोविड टास्क फोर्स के सलाहकार डॉ राजीव जयदेवन ने यह आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि हर लहर में ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला है। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि, हर बार लहर पहले हाई मोबिलिटी वाले इलाकों को प्रभावित करती है, जिसमें मेट्रो शहर, छोटे इलाके और फिर गांवों आते हैं। इसलिए, अगले कुछ हफ्तों के भीतर मौजूदा लहर छोटे शहरों या कस्बों और फिर गांवों तक जाएगी। यह एक ट्रेंड है जिसे दुनिया भर में देखा गया है।
क्या ओमिक्रॉन दूसरे कोविड वैरिएंट्स की जगह लेगा और यह सामान्य सर्दी के रूप में बना रहेगा के सवाल पर उन्होंने बताया कि, यह वास्तव में सच नहीं है। अगर आप पिछले दो वर्षों में महामारी के इतिहास को देखें, तो सभी वेरिएंट्स मर चुके हैं। ऐसा कोई वैरिएंट नहीं है जो प्रभावी होने के लिए पर्याप्त समय तक जीवित रहे। यहां और वहां कुछ छिटपुट मामले हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि, भारत में हम मार्च 2021 में वुहान में मिले वैरिएंट से प्रभावित हुए और फिर पिछले साल डेल्टा की चपेट में आ गए। अब इस साल हम ओमिक्रॉन की चपेट में आ गए हैं। इसलिए यह कह सकते हैं कि ओमिक्रॉन थोड़े समय के लिए रहेगा। यह संभावना नहीं है कि डेल्टा लंबे समय तक जीवित रहेगा।
यह भी पढ़ें- इंसानों के बाद अब जानवरों को भी लगायी जाएगी कोरोना वैक्सीन, 23 कुत्तों पर ट्रायल सफल
उन्होंने कहा कि स्टडी से पता चला है कि ओमिक्रॉन विभिन्न ऊतक कोशिकाओं के साथ थोड़ा अलग व्यवहार करता है। फेफड़ों में संक्रमण पैदा करने की क्षमता इसमें कम है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, इस वक्त समय दोनों वेरिएंट समान व्यवहार कर रहे हैं। उनमें से कोई भी दूसरे से अधिक खतरनाक नहीं है, क्योंकि हर कोई जानता है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से अलग व्यवहार करता है।