Hindi News

indianarrative

Air Pollution: Delhi-NCR की हवा में घुल चुकी है जहर- सबसे टॉप पर ये शहर- और बढ़ेगा अभी प्रदूषण

Delhi-NCR की हवा में घुल चुकी है जहर-

दिवाली के जाते ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि लोगों को सांस तक लेने में परेशानी होती है। प्रदूषण के पीछे सबसे बड़े कारण पटाखें रहे हैं, जो बैन के बाद भी राजधानी समेत सभी शहरों में खूब आतिशबाजी की गई। राजधानी दिल्ली एनसीआर में इस वक्त जहरीली हवा बह रही है। इसके साथ ही एनसीआर के सारे प्रमुख शहरों में प्रदूषण एक बार फिर अपने टॉप पर पहुंच गया है।

Also Read: गुमनाम नायकों का सम्मान, पद्म पुरस्कारों का बढ़ा सम्मान

दीपावली को बिते 6दिन हो गया लेकिन राजधानी और उससे सटे शहरों से प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस वक्त सबसे ज्यादा हवा खराब गाजियाबाद की है। बुधवार को इसे देश के 141शहरों की सूची में सबसे प्रदूषित शहरों में दर्ज किया गया है। इसके साथ बुलंदशहर से लेकर पानीपत तक के हालात गंभीर बने हुए हैं। आने वाले दो दिनों तक हालात यही बने रहेंगे।

प्रदूषण के पीछे सबसे बड़ा कारण पराली जलाना भी है, हर साल की तरह इस साल भी कई मामले सामने आए हैं। एनसीआर और आस-पास के शहरों में प्रदूषण बढ़ने का ये एक मुख्य कारण है। खबरों की माने तो बीते 24घंटे में 5317पराली जलाई गई हैं। जिससे उत्पन्न होने वाले पीएम 2.5की प्रदूषण में 27फीसदी हिस्सेदारी रही है। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम बनी हुई है, लेकिन रफ्तार हल्की बनी हुई है। इस वजह से पराली का धुआं कम मात्रा में दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचा है। वहीं, फिलहाल दो दिनों में हवा की रफ्तार बढ़ेंगी और पराली का धुआं दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगेगा जिसके बाद यहां वायु गुणवत्ता और बिगड़ने की उम्मीद है।

बुधवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 428रहा जो 141शहरों में सबसे ज्यादा है। फरीदाबाद का  380, ग्रेटर नोएडा का 378, गुरुग्राम का 340और नोएडा का 374एक्यूआई रहा है।

Also Read: Jammu-kashmir में आतंकियों ने फिर शुरू की टारगेट किलिंग, सेल्समैन को दुकान में घुसकर मारी गोली

देखें इन शहरों का हाल

बुलंदशहर- 409

हापुड़- 412

बागपत- 409

जिंद- 407

कैथल- 410

पानीपत-417

दिल्ली- 372

फरीदाबाद- 380

ग्रेटर नोएडा- 378

गुरुग्राम -340

नोएडा- 374