Hindi News

indianarrative

अमिताभ बच्चन के फेवरेट Alexa ने खतरे में डाली मासूम की जान, खुलासा होने पर मांगनी पड़ी माफी

courtesy google

अमेजन के डिजिटल वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा ने हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन की वॉयस लॉन्च की और इसी स्मार्ट डिवाइस ने 10 साल की बच्ची की जान को खतरे में डाल दिया। एलेक्सा ने 10 साल की एक बच्ची को खतरनाक 'पेनी चैलेंज' करने के लिए कहा। आपको बता दें कि पेनी चैलेंज सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर साल 2020 में सामने आया था। इस चैलेंज में बिजली के प्लग के दो सिरे में एक सिक्के को लगा कर छूने का टास्क दिया जाता है। जब इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो खुद एलेक्सा की कंपनी अमेजन ने इस गलती के लिए माफी मांगी।

यह भी पढ़ें- नए साल पर केंद्र सरकार ने गृहणियों को दिया बड़ा तोहफा, महिलाओं के चेहरे पर आई मुस्कुराहट

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के एक ट्विटर यूजर क्रिस्टिन लिवडाहल ने एक पोस्ट के जरिए एलेक्सा द्वारा बच्ची को दिए गए चैलेंज के बारे में बताया। उनकी 10 साल की बेटी का स्कूल टीचर ने घर पर कुछ फिजिकल चैलेंज करने को ​कहा था, लेकिन बाहर बारिश होने के कारण बच्ची की मां ने उसे घर पर रहकर ही चैलेंज करने को कहा। जिसके बाद बच्ची ने एलेक्सा की मदद ली और एलेक्सा से पूछा कि क्या वो घर के अंदर रहकर कोई चैलेंस ले सकती है? इसके जवाब में एलेक्सा ने बच्ची को कहा कि यह बहुत आसान है।

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: साल के आखिरी दिन कितने रुपये में बिक रहा पेट्रोल-डीजल? जानें दिल्ली-नोएडा का भाव

एलेक्सा ने बच्ची को फोन के चार्जर को पावर आउटलेट में लगभग आधा प्लग करने के लिए कहा। फिर उसके जो दोनों सिरे बाहर रह जाते हैं, उनके बीच में सिक्का लगा कर टच करना होता है। इस प्रकार प्लग को छूने ने करंट तो लगेगा ही, साथ ही किसी की जान भी जा सकती है। बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी काफी समझदार है और इसलिए उसने एलेक्सा के कहने पर चालू प्लग में सिक्का नहीं डाला, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। बच्ची के पिता का कहना है कि यह तकनीक बच्चों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। हालांकि, जब अमेजन से इस बारे में पूछा गया तो अमेजन ने जवाब दिया कि यह एलेक्सा में आए बग के कारण हुआ और इसे जल्द से जल्द ठीक कर दिया गया।