नए साल से आने से पहले केंद्र सरकार ने महंगाई से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार ने खाद्य तेल की कीमतों में भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद सरकार ने कंपनियों से बात की है और उन्हें निर्देश जारी किए हैं कि सरकार की ओर से कीमतों में कटौती का लाभ ग्राहकों को दिया जाना चाहिए। खाद्य तेल की कीमतों में 30-40 रुपये की कटौती की गई है।
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: साल के आखिरी दिन कितने रुपये में बिक रहा पेट्रोल-डीजल? जानें दिल्ली-नोएडा का भाव
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राज्य सरकारों से अपने राज्यों में तेल की बिक्री एमआरपी पर सुनिश्चित करने को कहा है। इसके लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं। खाना पकाने के तेल का आयात शुल्क लगभग शून्य कर दिया गया है। आयात शुल्क में बदलाव के बाद तेल की कीमतों में 15% से 20% की कमी आई है। इस कदम के बाद सभी ब्रांड के तेल की कीमतों में 30-40 रुपये की कमी देखी गई है।
सरकार ने कंपनियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कीमतों में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचे। इसके साथ ही संशोधित एमआरपी को तेल के पैकेट या बोतल या किसी कंटेनर पर प्रिंट करने के भी निर्देश दिए गए हैं। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने यह भी कहा कि खाद्य तेलों की कीमतों में और कमी देखने को मिलेगी।