कोरोना काल में महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, केंद्र सरकार देश के कई राज्यों में मुफ्त राशन दे रही है। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले दिनों 'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना' लागू होने के बाद दूसरे राज्य के लोगों को भी फ्री में राशन मिलना शुरू हो गया है। इसके अलावा यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड में पहले से ही राशन कार्ड नहीं होने के बावजूद फ्री में राशन दिए जा रहे हैं। यही नहीं, नए राशन कार्ड के साथ-साथ पुराने राशन कार्ड में नाम जोड़ने और हटाने का भी काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें- तालिबान ने सरेआम उतारी पाकिस्तान पीएम की इज्जत, इमरान खान को बताया ISI का चमचा
इसके लिए जरूरी है आपका आपका राशन कार्ड का आधार या बैंक खाते से लिंक होना। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में सस्पेंड कार्ड को भी अभी हाल में लिंक किया गया है। चलिए आपको बताते है कि मुफ्त राशन मिलने की पूरी प्रक्रिया-
यह भी पढ़ें- IPL 2022 में इन धाकड़ खिलाड़ियों का पत्ता साफ, मैदान से रहेंगे गायब, देखें पूरी लिस्ट
'वन नेशन वन राशन कार्ड'
दिल्ली सरकार की ओर से 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के तहत खाद्यान का वितरण अब सभी ई-पीओएस के माध्यम से लागू किया जा रहा है। अब इसके तहत लाभार्थियों को बिना कार्ड भी मुफ्त राशन मिल सकेगा। लेकिन इसके लिए आपका कार्ड आधार या बैंक से लिंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने ये सुविधा दी है कि अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है या किसी कारणवश आप राशन दुकान तक जाने में सक्षम नहीं हैं तो आपकी जगह यानी आपके कार्ड पर कोई अन्य भी राशन उठाया सकता है।