आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 प्लेयर्स ने अपना नाम दिया है। लेकिन इनमें कुछ बड़े नाम शामिल नहीं है। बोर्ड ने जिन 1214 खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट जारी की है उसमें क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, इंग्लैंड के सैम कुरेन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट, क्रिस वोक्स भी ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करवाया है। ऐसे में ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 से नदारद रहेंगे। लिस्ट में नाम शामिल नहीं होने का साफ मतलब है कि वो इस लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
बात करें अगर क्रिस गेल की तो आइपीएल में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं और इनके नाम पर 6 शतक दर्ज है। वहीं आइपीएल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है। गेल ने साल 2013 में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी और ये रिकार्ड अब तक नहीं टूटा है। आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 142 मैचों में कुल 405 छक्के लगाए थे। इस लीग में एक मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 17 छक्के लगाने का रिकार्ड भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है। बावजूद इसके वो आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
22 जनवरी 2022 को दो नई टीमों के ड्राफ्ट प्लेयर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है, हलांकि बाकी 8 फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई थी। अगर आंकड़ों को देखें तो एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने इस साल बिकने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। लखनऊ टीम ने केएल राहुल को आईपीएल नीलामी से पहले खरीदने के लिए 17 करोड़ रुपये चुकाए हैं। इतनी बड़ी रकम किसी को नहीं मिली। दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 3 खिलाड़ी हैं जिन्हें 16-16 करोड़ रुपये मिले हैं। इनके नाम हैं रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत।
वहीं आईपीएल 2022 के सबसे अमीर खिलाड़ियों की इसके बाद हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और राशिद खान का नाम आता है। इन सभी को उनकी टीमों ने 15-15 करोड़ रुपये मिले हैं। एक वक्त था जब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन इस साल उन्हें 12 करोड़ रुपये मिलेंगे। गौरतलब है कि माही की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार इस मेगा टी-20 लीग का खिताब अपने नाम किया था।