Hindi News

indianarrative

कैप्टन से अफेयर पर बोलीं पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम-लवर नहीं, Soulmate हैं अमरिंदर…

कैप्टन से अफेयर पर बोलीं पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम

पंजाब की राजनीति गर्म है। पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम की इसमें नई एंट्री हुई है। अरूसा आलम पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह  की महिला मित्र हैं। इसे लेकर पंजाब में बवाल मचा हुआ है। पाक पत्रकार अरूसा के कथित ISI लिंक को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। कई विरोधी कैप्टन पर हमलावर हो गए हैं। इस बीच खुद पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम सामने आई हैं और उन्होंने आईएसआई लिंक से लेकर कैप्टन संग अपने रिश्तों पर सफाई दी है।

अरूसा आलम ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। कैप्टन से लव अफेयर्स की बातों पर अरूसा आलम ने कहा कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लवर नहीं हैं। बताया, 'हम साथी रहे हैं। जब हम पहली बार मिले थे तब मैं 56 साल की थी और 66 के थे। इतनी उम्र में हम लवर की तलाश में नहीं रहते। हम अच्छे दोस्त हैं, साथी हैं, सोलमेट हैं। अरूसा ने आगे कहा, 'हम जीवन के उस मोड़ पर मिले थे, जहां प्यार और रोमांस मायने नहीं रखता। हम अच्छे फैमिली फ्रेंड हैं। मैं उनकी मां, बहन और परिवार से मिली हूं।

वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी पत्रकार आरूसा आलम मंगलवार को पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों के आरोपों को बेहद अपमानजनक और निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि वह इन आरोपों को लेकर भारतीय एजेंसियों की जांच में सहयोग देने के लिए तैयार हैं। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पिछले सप्ताह कहा था कि आरूसा का आईएसआई के साथ कोई संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा, ''16 साल पहले जब किन्हीं कारणों से मुझे भारतीय वीजा देने से मना कर दिया गया था, उस वक्त भारत सरकार ने ऐसी जांच की थी और बाद में वीजा जारी किया गया था।'' वह अंतिम बार नवंबर में भारत यात्रा पर गयी थीं और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह अभी भी उनके अच्छे मित्र हैं। 67 वर्षीय पत्रकार ने कहा, ''इस विवाद के बावजूद कैप्टन साहिब अभी भी मेरे अच्छे मित्र हैं।'' उन्होंने कटाक्ष किया कि उनके जरिए आईएसआई ने आखिर क्या 'राज' हासिल कर लिया होगा। उन्होंने गुस्से में कहा, ''ये आरोप अपमानजनक और बेहद निराशाजनक हैं।'

उन्होंने कैप्टन अमरिंदर के विरोधियों को 'लकड़बग्घों का झुंड' बताया। अरूसा ने कहा, 'वो लकड़बग्घों का झुंड हैं। अवसरवादी हैं। विश्वासघाती हैं। पंजाब की  राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गई है। ये सब सत्ता की लालसा है। हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है। ये अति-महत्वाकांक्षी लोग हैं जो अपना हिस्सा हासिल करना चाहते हैं।