Hindi News

indianarrative

अरुणाचल प्रदेश में China Border पर अचानक गायब हुए 19 मजदूर- आखिर कहां हुए गायब- देखें रिपोर्ट

China Border पर अचानक गायब हुए 19 मजदूर

अरुणाचल प्रदेश में चीन से लगती सीमा के पास अचानक 19 मजदूर गायब हो गये हैं। इनके लापता होने के बाद लगातार खोज-बीन जारी है लेकिन, अभी तक कोई खबर नहीं लगी है। दरअसल, यहां एक बड़ा हादसा हो गया। ये सारे मजदुर कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा के पास सड़क निर्माण के काम में लगे थे। कहा जा रहा है कि, कुमी नदी में इन मजदूरों के डूबने की आशंका है।

पिछले हफ्ते निर्माण स्थल से मजदूर लापता गो गए थे। इनसमें से एक का शव कुमी नदी में मलिा। जिसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि ये सभी मजदूरों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। लेकिन, इसके लेकर फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि, मजदूरों ने कॉन्ट्रैक्टर (ठेकेदार) बेंगिया बडो से ईद के मौके पर छुट्टियां मनाने के लिए असम जाने की गुहार लगाई थी। हालांकि जब उन्हें कॉन्ट्रैक्टर ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया, तब वे पैदल ही असम (Assam) के लिए निकल गए। पुलिस को यह भी शक है कि मजदूर कुरुंग कुमे जिले के घने जंगलों में लापता हो गए हैं। हालांकि एक शव नदी में पाए जाने के बाद आशंका जताई जा रही है कि सभी मजदूरों की नदी में डूबने से मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि, मजदूर नदी में डूबे हैं या किसी अन्य हादसे का शिकार हुए हैं, इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी अब तक हासिल नहीं हो सकी है। लेकिन, शक है कि उनकी कुमी नदी में डूबने से मौत हो गई है। क्योंकि, नदी से ही एक मजदूर का शव बरामद किया गया है। सीमा सड़क संगठन पूर्वोत्तर राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के एक बड़े नेटवर्क का निर्माण कर रहा है। इन मजदूरों को भारत-चीन बॉर्डर के पास एक दूरदराज के इलाके दामिन सर्कल में सड़क निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए लगाया गया था। निर्माण स्थल चीन बॉर्डर के पास दामिन के भीतर स्थित है।