Hindi News

indianarrative

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: ‘सदैव अटल’ पहुंच राष्ट्रपति कोविंद संग PM Modi ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि

PM Modi ने Atal Bihari Vajpayee को दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी समाधि स्थल 'सदैव अटल' पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां उन्होंने पूर्व पीएम को पुष्प अर्पित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सदैव अटल समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए भी लिखा कि, आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय को याद करते हुए लिखा कि, 'महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और समाज सुधारक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी। ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि, अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटल जी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखाया. मोदी सरकार हर वर्ष अटलजी के योगदानों का स्मरण कर बड़े उत्साह से 'सुशासन दिवस' मनाती है. सभी को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं।

बीजेपी के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, भारतीय राजनीति के आदर्श युग-पुरुष, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र एवं संगठन की सेवा में समर्पित, युगदृष्टा अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

यह भी पढ़ें- Corona की तीसरी लहर का खतरा! कहीं Night Curfew तो कहीं क्रिसमस पर रोक