Hindi News

indianarrative

Bank Holidays: महीने के आखिरी सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, अक्टूबर में भी होगी छुट्टियों की भरमार

Bank Holidays

सितंबर महीना आखिरी पड़ाव में है। महीने में अब 10 दिन बचे हैं। बैंक के लिए ये महीना भी छुट्टियों से भरा रहा।  इस वजह से रविवार के अलावा भी कई बार बैंक का काम प्रभावित रहा है। अभी सितंबर महीने को पूरा होने में सिर्फ 10 दिन बाकी है, लेकिन इन 10 दिन में भी 4 दिन बैंक का कार्य प्रभावित रहेगा। आप अगर बैंक का कोई काम निपटान चाह रहे हैं तो आप छुट्टी की लिस्ट देखकर बैंक जाएं।

कल यानी 19 सितंबर को भी रविवार की वजह से बैंक बंद थे। इसके बाद 20 सितंबर यानी आज भी कुछ जगह छुट्टी है। सोमवार को गंगटोक में इंद्राज यात्रा के अवसर पर बैंकों के कामकाज बंद रहेगा। इसके अलावा 21 सितंबर यानी मंगलवार को तिरुवनंतपुर और कोच्चि में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, उत्तर भारत में सोमवार और मंगलवार को बैंकों का कार्य चालू रहेगा।

इसके अलावा 25 और 26 सितंबर को भी बैंकों में अवकाश रहेगा। दरअसल, 25 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी है जबकि 26 सितंबर को रविवार की वजह से छुट्टी है। सितंबर के शुरुआत में ही ऐलान कर दिया गया था कि इस महीने करीब 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं यानी एक तिहाई महीने में छुट्टियां रहेंगी।