Hindi News

indianarrative

दिवाली के दिन बिहार में जहरीली शराब का कहर, गोपालगंज के बाद बेतिया में 8 की मौत, कई बीमार

दिवाली के दिन बिहार में जहरीली शराब का कहर

बिहार में जहरीली शराब का कारोबार लगातार जारी है। दिवाली पर तो जहरीली शराब ने कहर ही बरपा रखा है। कल गोपालगंज में आठ लोगों की मौत के बाद आज बेतिया से भी बुरी खबर आई है। वहां भी जहरीली शराब पीकर आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई बीमार होकर अस्‍पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सभी मृतक नौतन थाना अंतर्गत दक्षिणी तेलहुआ गांव के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3 और 4 के लोग हैं। गांववालों के मुताबिक बुधवार की देर शाम एक टोले के लोगों ने शराब पी थी। शराब पीने के कुछ समय बाद ही सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को आनन-फानन में नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। वहां एक के बाद एक लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। अब तक कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में बच्चा यादव, महाराज यादव, हनुमंत सिंह, मुकेश पासवान, जवाहर सहनी, उमा साह, रमेश सहनी और राम प्रकाश राम शामिल हैं। कई लोग अभी भी गंभीर रूप से बीमार हैं। बेतिया के एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि वह खुद इस मामले को देख रहे हैं। दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

एक मृतक के परिजन का कहना है कि बुधवार शाम को शराब पीने के बाद अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और इलाज कराने के लिए उसे जिला मुख्यालय लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दो दिन पहले गोपालगंज में भी कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, गोपालगंज जिला प्रशासन ने अब तक केवल 3 लोगों की जल्दी शराब से मौत की पुष्टि की है।