Hindi News

indianarrative

Rahul Gandhi के बयानों पर BJP का पलटवार, कहा- हिंदुस्तान को हिंदुस्तान कब समझेंगे

Rahul Gandhi के बयानों पर BJP का पलटवार, कहा- हिंदुस्तान को हिंदुस्तान कब समझेंगे

राहुल गांधी ने लंदन में जाकर देश को नीचा दिखाने का काम किया है उसकी अब पूरे भारत में जमकर आलोचना हो रही है। इसके साथ ही बेजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि, पहले वो तय कर लें कि भारत की तुलना किससे करनी है। कभी वो पाकिस्तान से करते हैं तो कभी यूक्रेन से करते हैं। पहले वो तय कर लें कि देश की तुलना किससे करनी है। इसके साथ ही बीजेपी ने कहा है कि, उन्होंने भारत का अफना किया है वे देश के खिलाफ बयान देते हैं। कांग्रेस को 1984 से हाथ में केरोसिन लेकर चल रही।

1984 से कांग्रेस हाथ में केरोसिन लेकर चल रही है

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति के बारे में कितना जानते हैं। भारत की पाकिस्तान से तुलना करना शर्मनाक है। राहुल के राजनीतिक अनुभव पर कटाक्ष करते हुए भाटिया ने कहा कि, वो ऐसे नेता हैं जो नर्सरी में हैं, लेकिन पीएचडी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस हाथ में केरोसिन लेकर चलती है। 1984 से कांग्रेस हाथ में केरोसिन लेकर चल रही है। कांग्रेस चाहती है कि देश में आग लगी रहे। इसके आगे उन्होंने कहा कि, राहुल को बीजेपी से ही सीख ले लेनी चाहिए। विपक्ष में हमेशा रहे, लेकिन हमेशा एक भूमिका निभाई और वो सकारात्मक विपक्ष की। सत्तारूढ़ कांग्रेस को कमियां तो बताईं, लेकिन सत्ता का लालच नहीं था कि सत्ता पाने के लिए हम देश का नुकसान कर देंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी आपत्तिजनक बात कही कि भारत में पाकिस्तान जैसे हालात हैं। उन्होंने कहा, जब से भारत आजाद हुआ, सरकार किसी भी पार्टी की रही हो, हमेशा लोकतंत्र का राज भारत में रहा और पाकिस्तान वो मुल्क है, जहां आजादी के 75 वर्षों में आधे समय वहां तानाशाह हुकूमत रही। यहां पर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व को दिशा दे रहा है।

अपनी हार से राहुल गांधी हताश हैं

इसके आगे गौरव भाटिया ने कहा कि, आदतन गलत करने वाले राहुल हो गए हैं। 135 करोड़ भारतीय राहुल गांधी के नफरत की विचारधारा को नेस्तनाबूद कर देंगे। हताश कांग्रेस और उसके विफल नेता राहुल गांधी के विदेशों में बयान ऐसे…1984 से लेकर अब तक मिट्टी का तेल हाथ में लेकर घुमते हैं। मिट्टी का तेल कांग्रेस पार्टी छिड़कती है। 1984 के नरसंहार और कांग्रेस नेताओं द्वारा कत्लेआम हुआ और अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट यही कहता है..ये हाल है कांग्रेस पार्टी का और उनके विफल ,पार्ट टाइम और अपरिपक्व नेता ऐसे बयान दे रहे।

ये हिंदुस्तान की बदहाली की बद्दुआ करते हैं

गौरव भाटिया के अलावा, केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने भी राहुल के बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, आपराधिक साजिश के तहत ही ऐसा बयान दिया जा सकता है। हर हिंदुस्तानी हिंदुस्तान की खुशहाली की दुआ करता है लेकिन ये जो सामंती लोग हैं ये विदेश में बैठकर हिंदुस्तान की बदहाली की बद्दुआ करते हैं लेकिन अफसोस इनको निराशा ही हाथ लगती है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, दिक्कत ये है कि सामंती सुरूर में जो चकनाचूर लोग हैं उन्हें आज ये समझ में नहीं आता है कि बिना जमीन के जमीदारी खत्म हो चुकी है, बिना जनाधार के जागीरदारी का युग खत्म हो चुका है।

हिंदुस्तान को हिंदुस्तान कब समझेंगे राहुल गांधी

नकवी ने कहा कि, डोकलाम और लद्दाख पर इस तरह का बयान कोई भी व्यक्ति आपराधिक साजिश के माइंडसेट के तहत ही दे सकता है।आप लेह और कारगिल के लोग और उनके जुनून और देशभक्ति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उनके बारे में आप विदेशों में बैठकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही नकवी ने कहा कि, इनकी समस्या यह है कि ये कभी हिंदुस्तान को पाकिस्तान बताने लगते हैं तो कभी यूक्रेन। हिंदुस्तान को हिंदुस्तान समझने को तैयार नहीं हैं। अंत में उन्होंने कहा कि, इनको हम इतना ही कहेंगे कि 'गेट वेल सून'