Hindi News

indianarrative

BJP Foundation Day: “समंदर जैसी महान शक्तियों का मुकाबला करने में पहले से कहीं ज्यादा तैयार है” , BJP स्थापना दिवस पर बोले PM Modi

 भारतीय जनता पार्टी अपना(BJP) आज 44वां स्थापना दिवस मना रही है

भारतीय जनता पार्टी अपना(BJP) आज 44वां स्थापना दिवस मना रही है। आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत हुई थी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Modi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।1980 में आज ही के दिन बीजेपी की स्थापना हुई थी। इससे पहले इसका नाम जनसंघ था जिसका 1977 में जनता पार्टी में विलय हो गया था। इस क्रम में पीएम मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, जिन लोगों ने इस पार्टी को खड़ा करने, बढ़ाने में अपना खून दिया, मैं उन महानुभावों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं। बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस परर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले, आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है।

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ काम कर रही है BJP

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है और करते रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी वह पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदैव सर्वेपरि रहा है। एक भारत, सर्वश्रेष्ठ भारत के मूलमंत्र के साथ हम आगे बढ़ते रहे हैं। आज भाजपा विकास, विश्वास का पर्याय है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ बीजेपी काम कर रही है। बीजेपी की नीति सर्वसमावेशी, सबका हित करनेवाली है।

समंदर जैसी महान शक्तियों का मुकाबला करने में पहले से कहीं ज्यादा तैयार है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, समंदर जैसी महान शक्तियों का मुकाबला करने में पहले से कहीं ज्यादा तैयार है। हनुमान जी अपने लिए कुछ नहीं करते है, सब कुछ दूसरों के लिए। जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो बहुत ज्याद कठोर हो गए थे, इसी तरह भारत में कानून और भष्ट्राचार की बात आती है, तो बीजेपी उतनी ही कठोर हो जाती है। ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र कर नहीं सकते है, बीजेपी भी इसी प्रेरणा से लोगों की समस्याओं का हल करने में लगी हुई है।