Hindi News

indianarrative

कैप्टन अमरिंदर ने भगवा पगड़ी पहनने की कर ली तैयारी, शाह से मुलाकात के बाद अब PM Modi से मिलने की बारी

घर खाली करने के बहाने अमित शाह के घर पहुंचे कैप्टन

पंजाब की सियासत में भुचाल आया हुआ है। किसी को सही जानकारी नहीं की वहां क्या चल रहा है। अटकलों का बाजार गर्म है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद ये कहा कयास लगने लगे हैं कि कैप्टन कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

भाजपा में शामिल हो सकते हैं कैप्टन

इस बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। बैठक में क्या हुआ, इसके बारे में ब्यौरा नहीं मिल सका है। हालांकि अब चर्चा है कि कल कोई बड़ा कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो सकता है। इसे कैप्टन से जोड़कर देखा जा रहा है। कैप्टन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात से इनकार किया था। फिर भी अब वह शाह से मिलने गए हैं। चर्चा है कि अमरिंदर को भाजपा राज्यसभा के रास्ते सरकार में भी ला सकती है और उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है।

कल चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचने पर यहां पर किससे मिलने का कार्यक्रम है, के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था, 'यहां मैं घर जाऊंगा। सामान इकट्ठा करूंगा और पंजाब जाऊंगा।' पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था, 'यहां मैं किसी भी राजनीतिक नेता से नहीं मिलूंगा। किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि नहीं है। मैं कपूरथला हाउस जो सीएम का घर है उसे खाली करने आया हूं।'

बीजेपी दे सकती है बड़ा टास्क

पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान कम नहीं हो रहा है। कांग्रेस नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद उलझी हुई है। ऐसे में कैप्टन का अमित शाह से मिलना कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है। सूत्रों का कहना है कि कैप्टन को बीजेपी बड़ा टास्क दे सकती है। उन्हें कृषि मंत्री बनाकर किसानों को समझाने के लिए मैदान में भेज सकती है। कैप्टन ने CM की कुर्सी छोड़ी तो बड़ा सवाल था कि उनका सियासी भविष्य क्या होगा? कैप्टन से सीधे तौर पर भाजपा में शामिल होने के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा कि सब विकल्प खुले हैं। वह इसके बारे में सोच रहे हैं।