तमिलनाडु के कन्नूर में सेना का एक एमआई सीरीज के हेलीकॉप्टर के क्रैश हो गया है। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल के पास सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्न इंजरी के कारण सीडीएस रावत की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 की मौत की पुष्टि कर दी गई है।
Latest visuals from the spot (between #Coimbatore and #Sulur) where a military chopper crashed in #TamilNadu. #CDS #GenBipinRawat, his staff and some family members were in the chopper.
Catch the day's latest news and updates: https://t.co/mIa8SvrEIS pic.twitter.com/CwFuC7KaZC— Economic Times (@EconomicTimes) December 8, 2021
हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। इस पर 14 वरिष्ठ अधिकारी सवार थे। हादसे की जगह पर डॉक्टरों की एक टीम रवाना की गई है। सेना के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। 2 शव बरामद किए गए हैं, जो कि 80% जल गए थे। इनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। कुछ और शव पहाड़ी से नीचे दिखाई दे रहे हैं।
हादसे की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं। उसमें हेलिकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है और उसमें आग लगी हुई है। जनरल बिपिन रावत की स्थिति के बारे में अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है। उनकी पत्नी भी इस हेलिकॉप्टर में सवार थीं। जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला।
हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की लिस्ट
1. जनरल बिपिन रावत
2. मधुलिका रावत
3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
4. ले. क. हरजिंदर सिंह
5. नायक गुरसेवक सिंह
6. नायक. जितेंद्र कुमार
7. लांस नायक विवेक कुमार
8. लांंस नायक बी. साई तेजा
9. हवलदार सतपाल