Hindi News

indianarrative

Earthquake: भूकंप के झटके से हिला तमिलनाडु, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

भूकंप के झटके से हिला तमिलनाडु

सोमवार की सुबह तमिलनाडु में भूकंप के झटके मसहूस किए गए हैं। सुबह करीब 4.17बजे आए इस भूकंप का केंद्र वेल्लो से 59किलोमीटर (WSW) की दूरी पर था। भूकंप जब आया तब ज्यादातर लोग नींद में सो रहे थे और तीव्रता कम होने के कारण अधिकतर लोगों को इसके झटके का एहसास नहीं हुआ। हालांकि, कई जगहों पर हड़कंप मच गया, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6रही।

यह भी पढ़ें- LAC पर फिर एक्टिव हो रहा चीन, तैनात की मिसाइल रेजिमेंट

इन झटकों के कारण किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के जान-माल की हानि की खबर नहीं आई है। दक्षिण भारत में पिछले कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक सुबह 4बजकर 17मिनट पर भूकंप आया। भूकंप का केंद्र तमिलनाडु के वेल्लोर से 59किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 25किलोमीटर की गहराई में स्थित था। वहीं, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है।

यह भी पढ़ें- UP TET रद्द, पेपर लीक करने वालों पर लगेगा गैंगस्टर

बता दें कि, तमिलनाडु में इससे पहले अगस्त में भूकंप के आया था। अगस्त में चेन्नई से 300 किलोमीटर की दूरी पर बंगाल की खाड़ी में समुद्र के भीतर 5.1 तीव्रता का भूकंप या था। इस दौरान दोपहर में भूकंप के झटके लगे थे और केंद्र आंध्र प्रदेश से 296 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में बंगाल की खाड़ी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालांकि, उस दौरान भी तगड़े झटके होने के बावजूद जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं थी, लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में लोग के अंदर डर बैठ गया था।