Earthquake in Delhi NCR: नए साल के शुरुआत होते ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में देर रात भूकंप (Earthquake in Delhi NCR) के धटके महसूस किये गये हैं। सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा तक की भी धरती हिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉडी ने भूकंप (Earthquake in Delhi NCR) की तीव्रता 3.8 मापी है। हालांकि, इन झटकों में किसी जान-मान की हानि नहीं हुई।
हरियाणा में भी भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रविवार (01-01-2023) तड़के 1:19 बजे हरियाणा के झज्जर के उत्तर-पश्चिम में भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। सेंटर से मिली रीडिंग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी। इससे दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धरती डोल गई।
महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन के नजदीक अकसर भूकंप आते रहते हैं
इससे पहले 12 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी, जो नेपाल में शाम करीब 7:57 बजे आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा था कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी यानी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र देश में भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी के लिए भारत सरकार की एक नोडल एजेंसी है। इस एजेंसी के मुताबिक, रोहतक-झज्जर से गुजर रही महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन के नजदीक अकसर भूकंप आते रहते हैं, जिन पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की सीधी नजर रहती है। आज तड़के जब भूकंप आया तो हरियाणा में जमीन से मात्र 5 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई, जिस कारण कई इलाकों में लोगों को भूकंप का अहसास हुआ।
यह भी पढ़ें- PFI की सारी जड़ें काटने वाले मास्टरमाइंड तो ये हैं, भारत के असली James Bond