Hindi News

indianarrative

BJP की घोषणाओं से कांग्रेस और केजरीवाल सरकार में बौखलाहट! हिमाचल में बिजली-पानी फ्री- महिलाओं ने कहा सरकार हो तो ऐसी

हिमाचल में बिजली-पानी फ्री

भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में जो बड़ा कदम उठाया है उसके चलते कांग्रेस को सदमा तो लगा ही है साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बड़ा झटका लगा है। हिमाचल दिवस के मौके पर बीजेपी ने राज्य के लोगों को बिजली-पानी फ्री में देने की घोषणा की है। इसके साथ ही महिलाओँ का बस में किराया भी सिर्फ 50प्रतिशत ही लगेगा। इससे राज्य में बड़ी खुशी का माहौल है। सरकार के इस फैसके की चारो ओर तारिफें हो रही हैं।

दरअसल, हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा में आयोजित कार्यक्रम में ये बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि, हिमाचल में महिलाओं से बस किराया 50प्रतिशत लिया जाएगा। प्रदेश में 125यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले 60यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जा रही थी। ग्रामीण क्षेत्रो में पानी का बिल माफ होगा। सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी के बिलों से जलशक्ति विभाग को 30करोड़ की आय होती है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस और गृह रक्षा के जवानों की टुकड़ियों की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। एनसीसी, एनएसएस पुलिस बैंड समेत 12 टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ी के टीम लीडरों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ स्पीकर विपिन परमार और वन मंत्री राकेश पठानिया भी समारोह में विशेष रूप से मौजूद रहे।