कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने भारत में तेजी संक्रमण फैलाना शुरू कर दिया है। हर दिन इस नए वेरिएंट के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। तेजी से फैल रहे ओमीक्रॉन को लेकर अब यह कहा जाने लगा है कि, ये वेरिएंट डेल्टा की जगह ले सकता है। कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में अब 15-18 उम्र के बच्चों को भी वैक्सीनेशन लग सकेगा। जिसका रजिस्ट्रेशन CoWin ऐप पर आज से शुरू होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जरा संभल कर! India में डेल्टा की जगह लेने लगा है खतरनाक Omicron वेरिएंट- देखें रिपोर्ट
बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए वॉक-इन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोनों ही ऑप्शन उपलब्ध होंगे। इस एज ग्रुप का कोरोना वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू होगा। जहां CoWin रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। वहीं, ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन के दिन यानी 3 जनवरी से शुरू होगा। सरकार की गाइडलाइंस की माने तो, इस एज ग्रुप के लोग 1 जनवरी से अपने आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर कोविन ऐप पर स्लॉट बुक कर सकते हैं। कोविन प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आर.एस.शर्मा ने पहले कहा था कि आधार और अन्य राष्ट्रीय पहचान पत्रों के अलावा, बच्चे रजिस्ट्रेशन के लिए अपने 10वीं क्लास के आईडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- देश में Omicron से हुई पहली मौत- हाल ही में नाइजीरिया से लौटा था महाराष्ट्र का शख्स
पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2021 को अपने संबोधन के माध्यम से घोषणा की थी कि 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को 3 जनवरी 2022 से कोविड-19 वैक्सीन लगेगी। उन्होंने कहा था कि बच्चों के अलावा, हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वॉरियर्स और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को एहतियात के तौर पर वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। पीएम ने यह भी कहा कि यह फैसला कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही, स्कूल और कॉलेजों में जा रहे बच्चों की और उनके माता-पिता की चिंता को भी कम करेगा।