दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है। नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामलों में हर रोज तेजी से उछाल आ रहा है। अब खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद वो आइसोलेशन में चले गए हैं। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई थी जिसके बाद आज सुबह रिपोर्ट आई तो उनके संक्रमित होने का पता चला।
यह भी पढ़ें- भारत में हारेगा कोरोन! पहले दिन 15-18 साल के 40 लाख से ज्यादा बच्चों को लगा Vaccine का पहला डोज
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, "मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। हालांकि मुझे हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।
बता दें कि, भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। एक हफ्ते पहले तक जहां कोविड-19 के रोजाना 6-7000 मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 33,750 पहुंच गया है। बढ़ते संक्रमण के मामलों ने देशभर की सरकारों की चिंता में खासा इजाफा किया है। कोविड-19 के दिल्ली और महाराष्ट्र से एक बार फिर रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं। एक दिन में दिल्ली में कोरोना के 4099 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,877 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Lock Down की ओर बढ़ रही Delhi, रेड अलर्ट की ओर बढ़ रही नेशनल कैपिटल, केजरीवाल सरकार की हवा खराब
इसके साथ ही नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के भी मामले दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में तेजी से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, इन शहरों से इस नए वेरिएंट के 75 प्रतिशत केस मिल रहे हैं।