Hindi News

indianarrative

देश को Javed Akhtar जैसे मुस्लिम चाहिए, जो पाकिस्तान के खिलाफ बोलें:मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे

MNS President Raj Thackeray

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने हाल ही में रैली के दौरान गीतकार और लेखक जावेद अख्तर(Javed Akhtar) की जमकर तारीफ की। जावेद के पाकिस्तान में 26/11 आतंकी हमले पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि हमें ऐसे ही और मुस्लिम चाहिए जो पाकिस्तान के खिलाफ बोलें और उन्हें हमारे देश के बारे में बताएं।

मुझे जावेद अख्तर जैसे बहुत से लोग चाहिए:अध्यक्ष राज ठाकरे

दरअसल, 22 मार्च को गुड़ी पड़वा के मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुंबई में पड़वा मेलावा रैली की थी। दादर के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में आयोजित भाषण के दौरान राज ने कहा- ‘मुझे जावेद अख्तर जैसे बहुत से लोग चाहिए। मुझे ऐसे ही भारतीय मुसलमान चाहिए जो पाकिस्तान के खिलाफ बोलें और उन्हें हमारी ताकत बाताएं। जावेद अख्तर ऐसा ही करते हैं और मुझे उनके जैसे ही मुस्लिम चाहिए।’ बता दें कि राज ठाकरे से पहले भी कई कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स जावेद के इस कदम के लिए उनकी सराहना कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें :रमज़ान मुबारक ! भारत में आज से रमज़ान शुरू

दरअसल, जावेद 17 और 19 फरवरी को लाहौर में हुए फैज फेस्टिवल में पहुंचे थे। जहां कार्यक्रम के दौरान महिला ने सवाल किया- जावेद साहब क्या आप हिन्दुस्तान जाकर वहां के लोगों को बताते हैं कि पाकिस्तान बड़ा फ्रेंडली, लविंग और पॉजिटिव मुल्क है। हम बम नहीं मारते, फूल भी पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं?

इस पर जावेद अख्तर ने कहा- ‘हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। वो लोग (आतंकी) नॉर्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।’

तीसरा विश्व युद्ध जीत के आया हूं:जावेद अख्तर

ऐसा महसूस होता है मुझे नहीं जाना चाहिए था। पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद एबीपी के एक इवेंट के दौरान जावेद ने कहा- ‘यह मामला बहुत बड़ा हो गया। ऐसा महसूस होता है कि मुझे नहीं जाना चाहिए था। यहां आया तो अंदाजा नहीं था कि तीसरा विश्व युद्ध जीत के आया हूं। लोगों के रिएक्शन देखकर मैं शर्मिंदा था ऐसा क्या कह दिया? लेकिन इतनी बात तो कहनी पड़ेगी, चुप रहें क्या?