Hindi News

indianarrative

दिल्ली में मिला Omicron का पहला केस, जानें कैसे फैलता है कोरोना का नए वैरिएंट का संक्रमण और क्या है लक्षण

courtesy google

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का पहला केस मिलने से हड़कंप मच गया है। 12 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 1 शख्स ओमीक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। ये सभी 12 लोग विदेश से लौटे थे। दिल्ली में पाए गए ओमीक्रॉन के 1 केस को मिलाकर देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के 5 केस पाए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक ओमीक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के लक्षण डेल्टा वेरिएंट से अलग और हल्के हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली समेत इन 6 राज्यों में आफत बनकर बरसेगी बारिश! जम्मू-कश्मी के अलावा 3 राज्यों में होगी जमकर बर्फबारी

दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएट्जी का कहना है कि ओमीक्रॉन में अधिकतर थकान की शिकायतें मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीजों के शरीर में दर्द और पीड़ा होने की शिकायत है। कुछ को काफी तेज सिरदर्द और थकान हो रही है। किसी मरीज में गंध और स्वाद चले जाने, नाक बंद होने या तेज बुखार की शिकायत नहीं देखी गई है, यानी डेल्टा वेरिएंट से इसके लक्षण हल्के और अलग हैं। एंजेलिक कोएट्जी पहली अधिकारी थीं, जिन्होंने कोरोना वायरस के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट के बारे में दक्षिण अफ्रीकी सरकार को अलर्ट किया था।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के ये पांच उपाय कंगाली को करते है कोसों दूर, छप्पड़फाड़ बरसता है पैसा

कोएट्जी का कहना है कि अब तक की समझ के अनुसार ओमीक्रॉन आरटी-पीसीआर जांच में पकड़ में आता है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट को देखते हुए रॉशे की नई सहायक कंपनी टीआईबी मोलबिओल ने तीन नई टेस्ट किट वि​कसित की है। इसी हफ्ते अमेरिकी फर्म थर्मो फिशर साइंटिफिक इंक ने भी टैकपाथ परीक्षण की सिफारिश की है. कंपनी का दावा है कि यह एकमात्र कोविड टेस्टिंग है जो अमेरिकी फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा अधिकृत है और इससे ओमिक्रॉन वेरिएंट से होने वाले संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।