दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राजधानी और आसपास के इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। जिससे ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने कहा कि कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। वहीं बारिश की भी संभावना है। जिसके चलते दिल्ली में प्रदूषण सुधार होने की संभावना है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके साथ ही सुबह के समय कोहरा भी रहेगा। इसके अलावा अगले सप्ताह के मध्य से पारा लुढ़कने के साथ सर्दी बढ़ने की संभावना है। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई थी, जिससे इलाके के प्रदूषण में सुधार हुआ था। लेकिन अभी तक वायु का गुणवत्ता स्तर 'खतरनाक' श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों का बढ़ते प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल है।
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा 8 दिसंबर तक गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी होने की आशंका जताई है।