Hindi News

indianarrative

Omicron से दिल्ली में हाहाकार! LNJP अस्पताल में भर्ती दूसरा संक्रमित मरीज, जानें नए आंकड़े

courtesy google

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन देश में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। ओमिक्रॉन से संक्रमित 35 वर्षीय व्यक्ति को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति जिम्बाब्वे से आया था और इसने साउथ अफ्रीका की भी यात्रा की थी। मरीज को कोविड टीके की दोनों डोज भी लग चुकी हैं। देश में अब तक कुल 33 केस आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 17 मामले महाराष्ट्र में आए हैं। इसे लेकर अब सतर्कता भी बढ़ा दी गई है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,774 नए मामले आए, 8,464 रिकवरी हुईं और 306 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 3,46,90,510

सक्रिय मामले: 92,281

कुल रिकवरी: 3,41,22,795

कुल मौतें: 4,75,434

कुल वैक्सीनेशन: 1,32,93,84,230

 

इस बीच एक अच्छी खबर है कि अब महज दो घंटे में ओमिक्रोन संक्रमण की पहचान होगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) डिब्रूगढ़ ने एक टेस्टिंग किट तैयार की है, जिससे ओमिक्रॉन का पता सिर्फ दो घंटे में चल जाएगा। देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह किट काफी अहम साबित होगी।