कोरोना महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से तो फैला लेकिन जिस तरह से पहली और दूसरी लहर में स्थिति थी वैसी इस लहर में नहीं देखने को मिली जो बेहद ही राहत भरी रही। नए वेरिएंट ओमीक्रॉन और फैलते संक्रमण के चलते दिल्ली समते देश के अधिकतर राज्यों में सख्त पाबंदियां लगा दी गई थीं। अब जब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी को पाबंधियों भी एक-एक कर हटाई जा रही हैं। अब देश की राजधानी दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और जिम फिर से खुलने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही नाईट कर्फ्यू में भी ढील दी जाएगी।
Also Read: BSNL के कर्मचारियों की में खुशी की लहर, सरकार ने दिया 44,720 करोड़ का तोहफा
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA)की आज की बैठक में स्कूल, कॉलेज कोचिंग इंस्टीट्यूट और जिम खोलने पर सहमति बनी है। सूत्रों की माने तो कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज करने के बाद जिम को फिर से खोलने पर फैसला लिया गया। हालांकि, बैठक नाईट कर्फ्यू नहीं हटाने का फैसला लिया गया है। लेकिन, कर्फ़्यू लगने के का समय रात 10बजे के बजाय रात 11बजे कर दिया गया है। सुबह 5बजे तक नाईट कर्फ़्यू रहेगा। वहीं डीडीएमए ने फैसला किया है कि दिल्ली में कारों में सिंगल ड्राइवरों को मास्क से छूट दी जाएगी।
इस बैठक के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोधिया ने कहा है कि, सभी रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे। सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को 100% क्षमता पर काम करने की अनुमति दी गई है। जिम और स्विमिंग पूल भी फिर से खोले जाएंगे।