Hindi News

indianarrative

कोरोना से कांप गई दिल्ली! पिछले 24 घंटे में 1313 नए केस, लॉकडाउन का अंदेशा

कोरोना से कांप गई दिल्ली!

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं। इससे पहले 25 मई को तकरीबन इतने ही केस सामने आए थे। राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में कल 923 केस सामने आए थे. यानी कल की तुलना में करीब 42% केस बढ़े हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 75953 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए जिसमें से 1313 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान संक्रमण दर 1.73 फीसदी रही। इसके साथ ही राजधानी में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3081 हो गई है। हालांकि राहत की बता यह रही कि बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, 423 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। इस दौरान आरटीपीसीआर से 68,590 और रैपिड एंटीजन से 7363 टेस्ट हुए।

लंदन से ड्रग्स तस्कर को लेकर दिल्ली लौटे दिल्ली पुलिस के डीसीपी कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का संभवतः यह पहला मामला है। डीसीपी के संक्रमित होने का खुलासा होने के बाद उनके साथ लंदन से लौटे एसीपी और इंस्पेक्टर को भी आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी कोविड संक्रमण से संबंधित सभी गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- Corona का 'असली मुजरिम' पकड़ा गया, अब ओमीक्रॉन वायरस की हर चाल पर होगी नजर