दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब बड़ी राहत मिलने वाली हैं। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त गेट खोलने का फैसला लिया हैं। ताकि स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी लाइन न लगे। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मेट्रो ने कोरोना संक्रमण के चलते गाइलाइन्स तैयार की थी। मेट्रो में शारीरिक दूरी के नियम के पालन के लिए एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की थी।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने पाकिस्तान पत्रकार की बोलती की बंद, टीम पर उठाए सभी सवालों का दिया मुंहतोड़ जवाब
हर स्टेशन पर सिर्फ एक ही गेट को खोला जा रहा था। जिसके चलते मेट्रो स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी लाइनें लगती थीं। जुलाई के आखिर तक 332 गेट खोल दिए गए थे। अब दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अनुसार अब स्टेशनों पर 414 गेट खोल दिए गए हैं, लेकिन डीएमआरसी की वेबसाइट पर 274 गेट ही खुले होने की जानकारी दी गई है। यात्री सफर से पहले डीएमआरसी की वेबसाइट पर देख कर यात्रा प्लान कर सकते हैं कि किस स्टेशन पर कितने नंबर का गेट खुला है। ताकि स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को गेट तलाश करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
कोरोना का संक्रमण शुरू होने से पहले मेट्रो में प्रतिदिन करीब 30 लाख यात्री 60 लाख यात्राएं करते थे। दूसरी लहर में मेट्रो का परिचालन बंद होने से पहले मेट्रो में प्रतिदिन करीब 10 लाख यात्री 20 लाख यात्राएं करते थे। पिछले माह सितंबर में मेट्रो में करीब 15 लाख यात्रियों ने 28 लाख यात्राएं की। इस लिहाजा से यात्रियों की संख्या करीब डेढ़ गुना बढ़ी है।