Hindi News

indianarrative

रास्ता साफ, टिकरी के बाद गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाए बैरिकेड्स, टिकैत ने कही ये बड़ी बात

टिकरी के बाद गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाए बैरिकेड्स

किसान आंदोलन खत्म होने के कगार पर हैं।  11 महीने बाद दिल्ली से सटे बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाए जा रहे हैं। टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम शुरू हो गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई बेरिकेडिंग आज हटाई जा रही है। एक्सप्रेस-वे पर 11 महीने से इस लेन पर बंद यातायात है।

डीसीपी (पूर्व), दिल्ली, प्रियंका कश्यप ने कहा कि कि यह सेक्टर-2 और-3 है। यह NH9 है, हम इसे खोल रहे हैं। एनएच 24 को भी खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के चलते यह रास्ता काफी समय से बंद था। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़कों को ब्लॉक करने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि लंबे वक्त तक ऐसे किसी रास्ते को बंद नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे आम लोगों को दिक्कत होती है।

दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स गुरुवार रात से हटाने शुरू कर दिए थे, जहां किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में सड़क के एक रास्ते को खोल दिया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि टीकरी बॉर्डर पर आठ में से चार स्तर के बैरिकेड्स हटा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीमेंट के बैरिकेड्स अब भी वहां हैं और यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क बंद है।