Hindi News

indianarrative

दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, छाए रहेंगे बादल, चलेंगी ठंडी हवाएं

courtesy google

दिल्ली एनसीआर में मौसम में अचानक बदलाव होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती हैं। बंगाल की खाड़ी में तेज हवाओं के चलते दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आ सकती है। ये सर्दियों की दस्तक होगी।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: फिर आया 'मौका-मौका', टी20 वर्ल्ड कप के मौके पर फोड़ने के लिए पाकिस्तानियों को मिल रहे फ्री TV! देखें मजेदार Video

 

मौसम विभाग के मुताबिक,

16 अक्टूबर को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है।

17 अक्टूबर को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश का अनुमान है।

19 अक्टूबर को भी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं।

इसके बाद दो-तीन दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी।

 

यह भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2021: जेईई एडवांस्ट का रिजल्ट घोषित,  जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप, 96.66% के साथ रचा इतिहास

आज सुबह दिल्ली में मौसम में हल्की ठंड रही। न्यूनतम तापमान इस मौसम के लिए सामान्य से एक डिग्री कम 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक, दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने की संभावना है और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।