Hindi News

indianarrative

Delhi में तेज़ी से बढ़ रहा है Dengue का खतरा! 6 साल का टूटा रिकॉर्ड, सामने आए इतने मामले

दिल्ली (Delhi) में अप्रैल और मई में हुई बेमौसम बारिश की वजह से स्वास्थ्य से संबंधित नई समस्या उठ खड़ी हुई है। इस बाबत एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा है कि इस साल मलेरिया और डेंगू के मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। स्वाास्थ्य विभाग के अधिकारी इस हालात के लिए बेमौसम बारिश को जिम्मेदार मान रहे हैं। दरअसल, दिल्ली में अप्रैल और मई 2023 में भारी बारिश के बीच मलेरिया और डेंगू के मामलों की संख्या भी बढ़ी है।

फिलहाल पिछले 1 हफ्ते में 56 मामले आए हैं और आने वाले दिनों में ये स्थिति और खराब हो सकती है। दरअसल, बारिश के बाद हर तरफ पानी का जलभराव है और ऐसे में डेंगू के मच्छरों को पनपने के लिए ये बेस्ट समय है। तो, सबसे पहले आपको अपने कूलर और गार्डन की सफाई करनी चाहिए। यहां पानी न भरने दें और फिर साफ पानी वाली जगहों पर नीम के तेल का छिड़काव करें। ये तो बात थी डेंगू को रोकने की, पर अगर किसी को डेंगू हो गया है तो उसके लिए क्या? ऐसे व्यक्तियों को शुरुआती 4 दिनों में लक्षणों की पहचान कर डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

दिल्ली (Delhi) में डेंगू के बढ़ते जोखिमों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को स्कूलों और आम लोगों के बीच डेंगू के जोखिमों को कम करने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया है ताकि वायरस के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। बाढ़ की स्थिति ने मच्छरों को बढ़ने के लिए अनुकूल माहौल दे दिया है, जिसके कारण आगामी दिनों में और अधिक मामले रिपोर्ट होने की आशंका है।

डेंगू के लक्षण

डेंगू के हल्के लक्षण अन्य बीमारियों की तरह लग सकते हैं और आपको भ्रमित कर सकते हैं। जैसे बुखार और शरीर दर्द। लेकिन, अगर आपकी स्किन पर रैशेज हैं और जोड़ों में दर्द के साथ तेज बुखार है तो डॉक्टर से टेस्ट करवा लेने में भी फायदा है। इसके अलावा लोगों को शरीर में ये तमाम लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। जैसे-

-कमजोरी और चक्कर आना
-हड्डियों में दर्द
-मतली और उल्टी
-दर्द, आमतौर पर आंखों के पीछे, मांसपेशियों, जोड़ों या हड्डियों में दर्द।

यह भी पढ़ें: Dengue: डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए रामबाण हैं ये चीजें, जानिए क्या खाये और किन चीजों का करें परहेज