Hindi News

indianarrative

G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए सज-धज के तैयार है पूरी दिल्ली।

G-20 शिखर सम्मेलन के लिए सज-धज कर तैयार है दिल्ली

G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इसबार भारत कर रहा है,इसके लिए दिल्ली पूरी तरह सज-धज कर तैयार है।वहीं मेहमानों के सुरक्षा और उनके ठहरने तक का सारा इंतजाम अपने आखिरी चरण में है। दिल्ली की साफ-सफाई और सुरक्षा इंतजामों का जायजा खुद दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शहर में घूम घूमकर लिया।

G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। देश पूरी जोर-शोर से सभी मेहमानों की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेहमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज से भारत आना शुरू करेंगे। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है।

G-20 शिखर सम्मेलन में भारत किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पुलिस चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रही है। जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस राजघाट इलाके में ट्रैक्टर की मदद से गश्त लगाते हुए देखी गई।

जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पुलिस स्टेशन लॉन्च किया गया है।

G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में आखिरी दौर की सजावट चल रही है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले शहर के परिदृश्य को और अधिक सुंदर बनाने के लिए हजारों पेड़ों को सजा रही है और जी20 फ्लोरल बोर्ड लगा रही है।


इस सजावट में दिल्ली के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर अलग-अलग राज्यों की वास्तुकला का प्रदर्शन किया गया है। यह राजधानी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ भारत के कलाकारों के प्रदर्शन को भी दिखाएगी।

शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में NSG की हाउस इंटरवेंशन टीम को लगाया गया है। यह टीम पलक झपकते ही आतंकवादी को ढेर कर देती है।

G-20 Summit: भारत की G-20 की अध्यक्षता पर, एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (UG-20 शिखर सम्मेलन के लिए सज-धज कर तैयार है पूरी दिल्ली।NESCAP की कार्यकारी सचिव आर्मिडा अलिसजहबाना ने कहा, “…उम्मीद (भारत से) बहुत अधिक है, खासकर भू-राजनीतिक संदर्भ में…हर कोई इस शिखर सम्मेलन के नतीजे पर नजर रखा हुआ है…।”

पूरी सजावट में भारत के विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाया गया है। भारत मंडपम के पास भैरों रोड पर जो मूर्तियां लगाई गई है वह भारतीय संगीत की झलक दिखाती हैं।

8 से 10 सितंबर तक होने वाले G-20 शिल्प बाजार में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।G-20 शिखर सम्मेलन में भारत की सभी प्रसिद्ध वस्तुओं और शिल्प का प्रदर्शन भी होगा। इस प्रदर्शन में जम्मू-कश्मीर की काशीदाकारी और पपीयर मैचे भी होंगे! यह बाज़ार न केवल वैश्विक मंच पर भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों के लिए नए अवसर भी खोलेगा।

भारत के सभी नागरिकों में भी इसको लेकर उत्साह है। राष्ट्रीय राजधानी पूरी गर्मजोशी के साथ आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए रेडी है। विंग कमांडर गजेंद्र ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर #G20 का झंडा फहराया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए देश और राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह तैयार है। ओडिशा के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट ने जो बाइडन के स्वागत के लिए अपने कला का प्रदर्शन करते हुए जो बाइडन की तस्वीर उन्होंने पुरी समुद्र तट के किनारे रेत से बनाई है।

Sudarshan Patnayak
जो बाइडन के स्वागत में रेत पर बनाई गई कलाकृति

भारत में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर देशवासी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले मौलिक जानी ने अपनी कार G-20 थीम पर पेंट कराई है। दिल्ली में होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन को मनाने के लिए वे दिल्ली पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें-G20 समिट की सिक्योरिटी के लिए मिसाइल और Rafale को किया गया तैनात, कड़ी सुरक्षा के किए गए इंतजाम