Hindi News

indianarrative

आज Purvanchal Express-way से भारत की ताकत देखेगी दुनिया- चीन-पाक चौकन्ने

Purvanchal Express-way पर दिखेगा सुखोई और मिराज का जलवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में वायुसेना का 45मिनट का एयर शो भी होगा, जिसमें जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे पर बनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरेंगे। गाजीपुर से लखनऊ तक 340किली लंबे इस एक्सप्रेस वे से दोनों के बीच दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। यहां बनने वाली पुलिस चैकियों के साथ हेलिपैड भी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Manipur में आर्मी कमांडर की हत्या के पीछे ड्रैगन का हाथ! 

यूपीडा के सीईओ अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि दोहपर 1.30से 2.45बजे तक कार्य़कम चलेगा और इसके बाद एयर शो होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्तूबर 2018में किया था। देश में दो बार कोविड लहर व आजमगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहा और समय पर इसे पूरा किया गया। इस प्रोजेक्ट पर इसके बजट का 90.17फीसदी से ज्यादा खर्च हो चुका है। अब पूर्वांचल से लोग दिल्ली तक आसानी से जा सकेंगे। वहीं बिहार से भी लोगों का कनेक्ट भी आसान होगा।

यह भी पढ़ें- वसीम रिजवी ने कहा कभी हो सकती है हत्या- मरने के बाद मेरा अंतिम संस्कार हिंदू रीति से किया जाए

अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि, एयरफोर्स के आकस्मिक इस्तेमाल के लिए सुल्तानपुर में 34 मीटर चौड़ी और 3.20 किमी लंबी एयरस्ट्रिप बनाई गई है, जिसमें एयरफोर्स का विशेष योगदान है। एक्सप्रेस वे को 120 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार के हिसाब से डिजाइन किया गया है, लेकिन कानूनी रूप से इस पर वाहनों की गति 100 किमी प्रति घण्टा होगी। वहीं, यह एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेस वे के मुकाबले ज्यादा चौड़ा है।