Hindi News

indianarrative

महंगाई से राहत! फ्री मिलेंगे 3 LPG गैस सिलेंडर, सरकार ने की घोषणा

Courtesy Google

महंगाई की मार से आम जनता का हाल बेहाल है। हाल ही में पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में तगड़ा इजाफा हुआ। सिलेंडर महंगे होने के कारण आम लोगों का बजट बिगड़ गया। इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हर परिवार को अब 3 गैस सिलेंडर बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे। ये सिलेंडर सालाना सभी परिवारों को दिए जाएंगे। इस खास ऐलान के बाद हर किसी के चेहरे पर मुस्कान है। दरअसल, ये कदम गोवा सरकार ने अपने प्रदेश की जनता के लिए उठाया है। गोवा सरकार ने चुनवी वादों को पूरा करते हुए राज्य के हर परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें- Weather Updates: दिल्ली में अब लू का भी खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 5 दिन हीट वेव का कहर

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इस बैठक में आठ मंत्री शामिल हुए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक ट्वीट करते हुए कहा- 'मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बैठक की अध्यक्षता की. कैबिनेट ने नए वित्तीय वर्ष से बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार तीन सिलेंडर मुफ्त देने की योजना तैयार करने का फैसला किया है।' गौरतलब है कि पिछले महीने हुए गोवा में हुए विधान सभा चुनाव से पहले, बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में यह वादा किया था कि अगर पार्टी यानी भाजपा सत्ता में आती है तो प्रदेश के हर परिवार को हर साल में तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: काली शक्तियों ने डाला डेरा तो चुटकीभर नमक करेगा खात्मा, ये उपाय करने से उल्टे पांव भागेंगी बुरी नजर

इसके बाद गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लौह अयस्क खनन को फिर से शुरू करना और रोजगार सृजन मौजूदा कार्यकाल के दौरान उनकी प्राथमिकताएं रही हैं। विरोधियों द्वारा उन्हें 'आकस्मिक मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सावंत ने कहा कि इस बार वह राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में 'निर्वाचित' हुए हैं, उन्हें 'चयनित नहीं' किया गया है। गौरतलब है कि प्रमोद सावंत ने 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 40 सदस्यीय सदन में 20 सीटें जीतीं. भाजपा ने यह चुनाव सावंत के नेतृत्व में ही लड़ा था।