Hindi News

indianarrative

SC ने खारिज की याचिका, तय तारीख पर ही होगी GATE 2022 की परीक्षा

SC ने खारिज की याचिका

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। उच्च न्यायालय ने गेट 2022की परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया। कोर्ट में याचिका दाखिल कर 5फरवरी को होने वाली GATE की ऑफलाइन परीक्षा को टालने की मांग की गई थी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान , खड़गपुर (IIT Kharagpur) द्वारा सीबीटी मोड में गेट परीक्षा 2022अपने तय तारीख पर होगी।

यह भी पढ़ें- UP में जमकर बरसे Amit Shah, बोलें- माफिया अब सिर्फ तीन जगह, पहला यूपी के बाहर दूसरा जेल में और तीसरा सपा के…

दायर याचिकाओं में तर्क दिया गया था कि देश में मौजूदा कोविड-19की स्थिति को देखते हुए परीक्षा आयोजित की जाती है तो वह सुपर स्प्रेडर इवेंट में बदल जाएगी। परीक्षा देश भर में 200से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। याचिका में कहा गया था कि, अगर परीक्षा की तारीखों को स्थगित नहीं किया जाता है तो, गेट 2022के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के संक्रमित होने और इसके फैलने का खतरा होता है, जिससे उनके जीवन के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य के जीवन को भी खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- चीन-पाक के फेर में फंस गए Rahul Gandhi, विदेश मंत्री जयशंकर ने खोले इतिहास के पन्ने, कहा- याद है या भूल गए

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर द्वारा सीबीटी मोड में गेट परीक्षा 202 के लिए पूरी तरह से तैार है। परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। एडमिट कार्ड, ट्रेवल पास जारी किया जा चुका है। एडमिट कार्ड  Gate.iitkgp.ac.in पर जारी किया है। ये परीक्षाएं 5 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेंगी। इससे पहले गेट परीक्षा के उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर परीक्षा को टाने की मांग की थी। लेकिन IIT ख़डगपुर की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया था। लेकिन, ये जरूर कहा गया था कि परीक्षा कोरोना की स्थिति को देखकर तारीखों में फेर-बदल किया जा सकता है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इसके तय तारीख पर ही मुहर लगा दी है।