प्यार एक गहरा और खुशनुमा एहसास है। जब किसी से प्यार होता हैं, तो दिल और दिमाग सातवे आसमान में होना महसूस करते हैं। अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी क़ुरबानी देने को तैयार रहते हैं। यहां तक की प्यार की खातिर लोग जान भी दे देते हैं। अब भले ही तरीका कानूनी हो या फिर गैर-कानूनी। बांग्लादेश से एक ऐसा ही चौंकाने वाला इश्क से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए जो कदम उठाया, उसके लिए हिम्मत ही नहीं बल्कि एक बड़ा दिल भी चाहिए।
रिपोर्ट के मुताबिक, 22साल की महिला ने भारत में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार की, जिसके लिए उसने बहादुरी से सुंदरबन के खरतनाक जंगल ही नहीं, बल्कि नदी भी पार की। सब जानते हैं कि सुंदरबन के घने जंगल रॉयल बंगाल टाइगर और घड़ियाल जैसे जानवरों का घर है।
सोशल पर हुई दोनों की मुलाकात
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बांग्लादेशी महिला की पहचान कृष्णा मंडल के नाम से हुई। भारत में रहने वाले अभिक मंडल से उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। उन्होंने पहले बातचीत शुरू की और फिर धीरे-धीरे दोनों को मोहब्बत हो गई। कृष्णा के पास पासपोर्ट नहीं था, इसलिए उसने अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश से भारत आने का खतरनाक रास्ता चुना।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले कृष्णा सुंदरबन जंगल में प्रवेश किया, जो रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए मशहूर है। इसके बाद वो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए नदी में लगभग 1घंटे तक तैरती रही। तीन दिन पहले कृष्णा ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में अभिक से शादी की थी। हालांकि, सोमवार को उन्हें अवैध तरीके से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, कृष्णा को बांग्लादेश उच्चायोग को सौंप दिया जाएगा।
एक चॉकलेट के लिए पार की थी सरहद
मालूम हो इस साल के शुरू में एक बांग्लादेशी किशोर (इमान हुसैन) भारत से चॉकलेट खरीदने के लिए तैरकर ही अवैध रूप से भारत में घुसा था। फिर किशोर को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया था, जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।