गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पूरी मंत्रीमंडल को बदल दिया है। विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया है। गुरुवार को नए मंत्रिमंडल का शपथ समारोह है। दोपहर 1।30 बजे गांधीनगर राजभवन में कार्यक्रम होगा। हालांकि ये शपथ ग्रहण समारोह 15 सितंबर को होना था। गुजरात की नई कैबिनेट गुरुवार दोपहर को शपथ लेगी, उससे पहले ही विधायकों को फोन पहुंचना शुरू हो गया है। जिनको फोन पहुंच रहा है, वही मंत्री बनने के प्रबल दावेदार हैं।
बता दें कि भूपेंद्र पटेल को रविवार को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था और सोमवार को उन्हे गांधीनगर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई थी। शपथ ग्रहण समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
1 मोरबी से विधायक बृजेश मेरजा
2 राजकोट ईस्ट से विधायक अरविंद रैयाणी
3 लिमडी से विधायक किरीट सिंह राना
4 गणदेवी से विधायक नरेश पटेल
5 सूरत मजूरा से विधायक हर्ष सांघवी
6 विसनगर के विधायक ऋषिकेश पटेल
7 ओलपाड के विधायक मुकेश पटेल
8 वडोदरा सिटी की विधायक मनीषा वाकिल
9 कपराडा से विधायक जीतू चौधरी
10 संतराम से विधायक कुबेर डिंडोर
गुजरात बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नामों को अंतिम रूप देने के लिए पिछले दो दिनों से गांधीनगर में लगातार बैठकें कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिलने के लिए कई विधायक पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही के दिनों में अपने कई राज्यों में मुख्यमंत्रियों को बदला है। इन सभी राज्यों में अगले एक या दो साल में विधानसभा चुनाव होने हैं।